अगर आपकी भी दिली ख़ाहिश है कभी किसी क्रूज में सफर करने की, तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं रहा। अब आप भी क्रूज में सफर करने का आनंद ले सकेंगे।
यह शानदार टूर और कोई नहीं बल्कि आईआरसीटीसी ही लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने बहुत सारे एक से बढ़कर एक पैकेज सितंबर से दिसम्बर माह तक लाने का प्रयास कर रहा है। इन्हीं शानदार पैकेजों में से आईआरसीटीसी इस बार फिर अंतरा रिवर सूत्र नाम का एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर लाया है।
पैकेज की विस्तृत जानकारी
यह टूर रोमांचक होने के साथ-साथ बेहद किफायती भी है। 3 दिन और 2 रात के इस स्पेशल टूर पैकेज 30 सितंबर तक बुकिंग करने पर आपको डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस स्पेशल टूर पैकेज के किराये की बात की जाये तो इसमें 26250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
इस टूर की शुरुआत कोलकाता से होगी और फुलिया, बांसबेरिया, चंदरनगर से होकर वापिस फिर कोलकाता में समाप्त होगी। आईआरसीटीसी द्वारा अपने इस स्पेशल टूर को चलाने की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं।यह टूर 09 सितंबर, 23 सितंबर, 07 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 04 नवम्बर, 25 नवम्बर, 09 दिसंबर और 16 दिसंबर को चलेगा। यह पूरा का पूरा रोमांचक स्पेशल टूर अंतरा रिवर क्रूज से ही कराया जाएगा।
अगर आप भी आईआरसीटीसी के इस अंतरा रिवर सूत्र क्रूज के शानदार टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन माध्यम द्वारा आईआरसीटीसी की इस www.irctctourism.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत