आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन

Tripoto
30th Jul 2022
Photo of आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन by Sachin walia
Day 1

अगर आप अगस्त के महीने में कोई धार्मिक जगह जाने का ट्रिप प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह खास पैकेज आप ही लोगों के लिए है। आईआरसीटीसी के इस ट्रिप के दौरान आपको नाशिक के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिर्डी और शनि शिंगणापुर मंदिरों में घुमाया जाएगा।

अगर आप भी नाशिक के इन धार्मिक स्थलों में जाने के इच्छुक हैं तो आप यह ट्रिप आईआरसीटीसी द्वारा बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी का यह ट्रिप 4 अगस्त से शुरू हो जाएगा।

Photo of आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन by Sachin walia

आईआरसीटीसी 'देखो अपना देश' योजना के तहत धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगहों पर घूमने का पैकेज समय समय पर लाता आ रहा है। इसी शृंखला के मद्देनजर रखते हुए आईआरसीटीसी एक बार फिर एक नया धार्मिक से जुड़े यात्रियों के लिए किफायती पैकेज ले कर आया है। जहां आपको नाशिक के प्रसिद्ध शिर्डी और शनि शिंगणापुर मंदिरों में घुमाया जाएगा।

Photo of आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन by Sachin walia
Photo of आईआरसीटीसी का नाशिक पैकेज, कराएगा शिर्डी और शनि शिंगणापुर के भव्य दर्शन by Sachin walia

आईआरसीटीसी का यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का होगा। यह खास पैकेज 4 अगस्त से आरम्भ होकर 8 सितंबर तक चलेगा। इस पैकेज के दौरान आपको रहने के साथ साथ नास्ता और रात के समय खाने की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा ही दी जाएगी।

किराये की संपूर्ण जानकारी
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के किराये की बात की जाये तो इस ट्रिप में जितने ज्यादा सदस्य होंगे तो किराया भी उतना ही कम रहेगा। जैसे कि 2nd एसी के लिए प्रति व्यक्ति 23820 रुपये खर्च करने होंगे। अगर सदस्य एक से दो होते हैं तो उसको 15470 रुपये व्यक्ति खर्च आएगा। अगर सदस्य 2 से 3 हो जातें हैं तो उसको प्रति व्यक्ति 12940 रुपये खर्च आएगा।

ट्रिप के दौरान इन जगहों के होंगे दर्शन
इस पैकेज के दौरान आपको शिर्डी और शनि शिंगणापुर के साथ साथ दार्शनिक स्थल त्रयंबकेशवर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करवाये जाएंगे। जहां आपको दर्शन करने मात्र से ही मन को अपार शांति प्राप्त होगी।

पैकेज को बुक करने का तरीका
इस शानदार पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की www.irctctourism.com में लॉग इन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के नजदीकी कार्यालयों पर इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads