जब कोई भी यात्री किसी जगह घूमने निकलता है तो बह यात्री घर हो या ऑफिस सभी तरह की परेशानियों को पीछे छोड़ आता है। उसे कुछ दिनों के लिए चाहिए तो सिर्फ सुकून और आराम भरी जिंदगी। आज हम उन लोगों के लिए जयपुर के कुछ ऐसे ही शाही ठाठ वाले होटल की लिस्ट लेकर आयें हैं जहां आपको शान्ति और सुकून की अनुभूति होगी।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं जयपुर के उन लग्ज़री होटलों की जहां की सुविधा आपको शाही ठाठ से कम नहीं दिखेगी। जयपुर के कई प्रसिद्ध होटल अपने मेहमानों को शाही ठाठ, शाही सेवाओं और स्थानीय परंपराओं के साथ साथ स्थानीय व्यंजनों को भी पेश करता है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए आपको बताते हैं कि जयपुर के वह कौन कौन से होटल हैं जहां आपको शाही ठाठ जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
1) जयमहल पैलेस
जयमहल होटल इतना आलिशान है कि देखने बालों की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। क्योंकि जय महल होटल एक बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां आपको चारों और शाही परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। जय महल में आप शाही ठाठ को केवल देख ही नहीं सकते अपितु कुछ कीमत देकर शाही ठाठपन जैसा महसूस भी कर सकते हो।
यह होटल जैकब रोड, सिविल लाईन्स पर स्थित है। जय महल होटल में आपको जयपुर की झलक भी देखने को मिल जाएगी। यह होटल राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाता है। इस होटल में आपको राजस्थान के भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रसिद्ध व्यंजन भी परोसे जाते हैं।
2) चोखी ढाणी रिसोर्ट
चोखी ढाणी रिसोर्ट में राजस्थानी कला और उसकी संस्कृति को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। चोखी ढाणी रिसोर्ट टोंक रोड पर सीतापुरा के पास स्थित है।
इस रिर्साट में आपको शाही ठाठ से राजस्थान के परंपरागत आवास, चौपालें, भोजन की थाली, मान-मनुहार, गीत-संगीत, ऊंट और बैलगाड़ी की सवारी करायी जायेगी। और कठपुतलियों द्वारा खेल के माध्यम से राजस्थान की परंपरा और उसकी संस्कृति से रू व रू कराया जाता है।
3) ओबेरॉय राज विलास
ओबेरॉय राज विलास शाही ठाठ के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। ओबेरॉय राज विलास होटल जयपुर की शान है और यह जयपुर के पांच सितारा होटलों में नंबर एक पर आता है।
ओबेरॉय राज विलास होटल राजस्थान की सभी सुविधाओं से लैस है। जहां आपको शाही ठाठ भाठ से राजस्थान की परंपरा और उसकी संस्कृति को बहुत अच्छे तरीके से रू व रू कराया जाता है।
4) होटल रामबाग पैलेस
होटल रामबाग पैलेस की शानदार सजावट, रखरखाव, राजस्थानी कला और संस्कृति मंत्रमुग्ध कर देती है। रामबाग पैलेस भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी चर्चित है। यहां आपको राजस्थानी संस्कृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिल जाएगा जो बाकई काबिलेतारीफ है।
रामबाग पैलेस के राजसी रूम, खूबसूरत डाईनिंग्स, स्पॉ और गैलरीज मेहमानों का पहली नजर में दिल जीत लेते हैं। रामबाग पैलेस के राजसी ठाठ भाठ आपको यकीनन बहुत अच्छा एहसास कराएंगे।
रामबाग पैलेस होटल जयपुर में भवानीसिंह रोड पर स्थित है। जयपुर के शाही ठाठ और शांति को यहां अच्छे से महसूस किया जा सकता है। इस पैलेस में 79 कमरे हैं जो अपनी शाही सुसज्जा से यहां स्टे करने वाले को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
5) होटल क्लार्क्स आमेर
होटल क्लार्क्स आमेर एक शाही होटल होने के साथ साथ कॉर्पोरेट जगत के लिए भी एक मुख्य केंद्र है। जहां कई बिजनेसमैनौं की उच्चस्तरीय बैठकें होती रहती हैं। सफेद रंग से रंगा यह होटल क्लार्क्स आमेर अपनी सफाई के लिए एक मिसाल कायम रखने के लिए प्रसिद्ध है।
यहां आपको शाही ठाठ बाली सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी। आप भी यहाँ अपने परिवार के साथ आकर शाही ठाठ भाठ अंदाज में अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
6) होटल शिव विलास
होटल शिव विलास जयपुर के सबसे बेहतरीन होटलों में शुमार होने के साथ साथ अपनी पहचान पूरी दुनिया में भी बना चुका है। यह होटल शहर से दूर एक शांत वातावरण दिल्ली हाईवे पर ली मेरेडियन के पास स्थित है।
होटल शिव विलास अपने खूबसूरत और परम्परागत तरीके से राजस्थानी कल्चर को अपने कस्टमर को दर्शाता है। यह होटल अपनी मेहमानमाजी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। जहां आपको शाही ठाठ जैसा अनुभव प्राप्त होगा।
यदि आप कभी अपने परिवार के साथ जयपुर घूमने निकलें हों तो यहाँ के शाही पैलेसों में शाही ठाठ भाठ का आनंद लेने से ना चुकिएगा।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत