पंजाब_की_पोस्ट
#प्राचीन_शिव_मंदिर
#गगन_जी_का_टीला
#जिला_हुशियारपुर
नमस्कार दोस्तों
पंजाब की पोस्ट में आपका सवागत हैं, आज की पोस्ट में बात करेंगे पंजाब के जिला हुशियारपुर के शहर दसूहा से 16 किमी दूर प्राचीन शिव मंदिर गगन जी का टीला की। यह मंदिर मेरे घर से 173 किमी दूर हैं, पिछले दिनों पौंग डैम जाते समय इस मंदिर में जाने का अवसर मिला। वैसे तो पंजाब में पहाड़ी क्षेत्र बहुत कम हैं, लेकिन अगर पहाड़ी देखने के लिए पंजाब में मिलेगी तो वह हुशियारपुर, पठानकोट, रोपड़ और मोहाली जिले की जयंती माता मंदिर आदि क्षेत्र में मिलेगी।
#गगन_जी_का_टीला
इसी तरह जलंधर से पठानकोट जाते समय एक शहर आता हैं दसूहा जिसके बारे में कहा जाता हैं कि महाभारत काल में यह राजा विराट की नगरी थी, जहां पांडवों ने अज्ञातवास में आखिरी साल बिताया जो उन्होंने भेष बदल कर गुजारना था, इसी विषय में पांडवों ने भगवान कृष्ण से सलाह ली थी, तो कृष्ण जी ने उन्हें भगवान शिव की आराधना करने के लिए कहा, तब पांडवों ने दसूहा के पास इस जंगल में पहाड़ी टीले पर भोलेनाथ की पूजा की और शिवलिंग की सथापना की, फिर पांडवों ने दसूहा में राजा विराट की नगरी में नौकरी की। पांडव हर पूरनमासी और अमावस्या को इस जगह पूजा करने के भेष बदल कर आते थे कयोंकि अगर वह पकड़े जाते तो उन्हें 13 साल का बनवास और मिल जाता। कलयुग में हिमाचल का एक राजा इस टीले के पास से गुजर रहा था तो उसे लगा इस टीले पे कुछ बना हुआ हैं जब वहां जाकर देखा तो उसे एक शिवलिंग के दर्शन हुए। उस राजे के कोई औलाद नहीं थी, तब उसने भगवान शिव की पूजा की और कहा अगर उसे औलाद प्राप्त हो गई तो वह यहां भव्य मंदिर का निर्माण करवायेगा। भोलेनाथ की कृपा से उस राजा के घर एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम गगन रखा गया, उसी के नाम पर इस जगह का नाम गगन जी का टीला रखा गया। राजा ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया। यहां चढ़ाई चढ़ने के लिए सीढियां बनी हुई हैं, कुछ दूरी पर शैड भी बने हुए हैं, थोड़ी ऊंचाई पर जाकर पंजाब के हरे भरे खेतों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। मंदिर भी बहुत शानदार बना हुआ हैं। लंगर की सुविधा भी हैं। आसपास के लोगों में इस मंदिर में बहुत श्रद्धा हैं। कभी पठानकोट या होशियारपुर आए तो इस मंदिर के दर्शन भी जरूर करिए।
कैसे_पहुंचे - गगन जी का टीला पंजाब के होशियारपुर जिले में जालंधर- पठानकोट हाईवे पर बसे शहर दसूहा से तलवाड़ा की तरफ 16 किमी दूर है| गगन जी का टीला पहुंचने के लिए निकटतम सटेशन भी दसूहा है| होशियारपुर जिले में पांडवों से संबंधित और भी बहुत सारी प्राचीन जगहें है जहाँ आप जा सकते हो|
धन्यवाद
You may also like to read: हाजीपुर