क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं

Tripoto
22nd Jul 2022
Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia
Day 1

बहुत से ऐसे घुमक्कड़ी लोग होंगे जो कम बजट में घूमना फिरना बेहद पसंद करते हैं। बहुत से घुमक्कड़ी लोग कम बजट में घूमने फिरने के लिए कार की बजाय बस और फ्लाइट की जगह ट्रेन को तवज्जो देते हैं।

आज हम सभी घुमक्कड़ी लोगों के लिए कम बजट के कुछ सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप सभी की पसंद हिल स्टेशनों में ही मौजूद हैं। इन गेस्ट हाउसों की कीमत इतनी कम है कि जिससे आपकी जेब ज्यादा ढीला होने से बचेगी।अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो महंगे होटल में ठहरने की बजाए आप इन सरकारी गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं। इनमें से कुछ सरकारी गेस्ट हाउस में आपको होटल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। तो चलिए उन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में आपको बताते हैं।

1) कलिंपोंग का मॉर्गन हाउस

Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia
Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia

यदि आप पश्चिम बंगाल के कलिंगपोंग की यात्रा पर आए हैं तो रात्रि स्टे के लिए आप मॉर्गन हाउस में कमरा बुक कर सकते हैं। मॉर्गन हाउस बेहद शान्त और सुकून भरा हैं। आपको गेस्ट हाउस से घाटी की खूबसूरती और कंचनजंगा के नजारे दिखेंगे। जो सच में आपके दिल को छू लेगें। मॉर्गन हाउस में स्टे करने के लिए कमरे का किराया मात्र 1800 रूपए रखा गया है।

2) मसूरी का गढ़वाल टैरेस

Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia
Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia

अगर आप मसूरी घूमने जाएं तो आप सरकारी गेस्ट हाउस गढ़वाल टैरेस में स्टे करें। यहाँ आपको वो हर एक सुविधा दी जाती है जो कि किसी होटल में मिलती है। यह गेस्ट हाउस न्यू कपल के लिए बेहद किफायती रहेगा।  यहां स्टे करने के लिए रूम का किराया मात्र 1000 रुपये है। जो कि हर किसी के बजट में असानी से आ जाएगा।

3) पांवटा साहिब का होटल यमुना पोंटा

Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia
Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia

यह गेस्ट हाउस हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत जगह सिरमौर पांवटा साहिब में मौजूद है। पांवटा साहिब में यात्री दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं। गेस्ट हाउस के चारों ओर ऊँचे ऊँचे हरे भरे पेड़ों की हरियाली मन को अपार शांति प्रदान करती है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यमुना पोंटा होटल में ठहरने के लिए मात्र 1000 रुपये से कम में आप यहां स्टे कर सकते हैं।

4) धनौल्टी में गेस्ट हाउस

Photo of क्या आपने कभी कम बजट के इन सरकारी गेस्ट हाउसों के बारे में सुना हैं by Sachin walia

यदि आप उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल घूमने निकलें हैं तो आपको धनौल्टी स्थित गेस्ट हाउस में जरूर स्टे करना चाहिए जो काफी समय से पर्यटकों की घूमने के लिए पसंदीदा जगह है और पसन्दीदा हो भी क्यूँ ना, उत्तराखण्ड देवी देवताओं की भूमि जो है। धनौल्टी के खूबसूरत पहाड़ और झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते आ रहे हैं। धनौल्टी के इस गेस्ट हाउस में आप मात्र 1500 रुपये से कम में स्टे कर सकते हैं।

एक बार आपको अपनी फॅमिली या गर्लफ्रेंड के साथ इन अलग अलग प्रांतों के कम बजट के किसी भी सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने का आनंद जरूर लेना चाहिए।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads