#सिंगापुर_सफरनामा
#भाग_5
#सिंगापुर_बोटेनिक_गार्डन
नमस्कार दोस्तों सिंगापुर सफरनामा के पांचवे भाग में आपका सवागत है| इस पोस्ट में हम सिंगापुर के एक मात्र यूनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज साईट सिंगापुर बोटेनिक गार्डन की यात्रा करेंगे| इस खूबसूरत जगह को मैंने 26 जून 2022 की सुबह को देखा था| इस खूबसूरत सिंगापुर बोटेनिक गार्डन की सथापना 1859 ईसवी में एग्री -होरटीकलच्रल सोसाइटी ने की थी | इस गार्डन को इंग्लिश सटाईल में लारैंस नावीन ने डिजाइन किया था| इसी गार्डन में अंग्रेजों ने रबर के पेड़ों को उगाया था जिसकी सफलता से मलेशिया में रबर का शानदार उतपादन हुआ| 1920 ईसवीं में इस गार्डन में अलग अलग किस्मों के फूलों को लगाकर एक Orchid Garden बनाया | आज भी यह गार्डन पेड़ पौधों की साईंस के लिए एक रीजनल सैंटर की तरह बाखूबी काम कर रहा है| इस गार्डन में एक लाईब्रेरी बनी हुई है जिसमें पेड़ पौधों के बारे में 40,000 किताबों को संभाल कर रखा गया है| हर साल इस गार्डन को देखने के लिए 5 मिलीयन लोग देखने के लिए आते हैं| यह दुनिया का सबसे जयादा देखा जाने वाला गार्डन है| 2008 में टाईम मैंगजीन ने इसे एशिया के बेस्ट अरबन जंगल का खिताब दिया था| सिंगापुर बोटेनिक गार्डन सिंगापुर का एकमात्र यूनेस्को विश्व विरासत सथल है| यह बोटेनिक गार्डन मेरे सिंगापुर पैकेज में शामिल नहीं था और न ही कोई कंपनी या टूरिस्ट यहाँ नहीं जाता लेकिन यह जगह सचमुच सिंगापुर की बेहतरीन जगहों में से एक है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए|
#सुबह_की_शुरुआत
दोस्तों मैं सुबह उठ कर तैयार होकर होटल में ब्रेकफास्ट करने के बाद नोवेना मैटरो सटेशन की तरफ बढ़ने लगा जो मेरे होटल से 950 मीटर दूर था | रास्ते में ही मुझे वीयतनाम की एक लड़की दिखी | मैंने उसको हैलो बोला और पूछा - Is This Road Going Towards Novena Metro Station???
उसने बोला - Yes, M also Going there.. let's go
फिर हम दोनों पैदल ही चलने लगे, मैंने उसे बताया कि मैं इंडिया से हूँ और यहाँ सिंगापुर घूमने आया हूँ| उसने बताया वह वीयतनाम की है और यहाँ कंपनी की तरफ से बिजनेस टूर पर आई है| कुछ ही देर में हम मैटरो सटेशन पहुँच गए| उसके पास मैटरो कार्ड था| उसने मुझे बताया तुम भी यह कार्ड बनवा लो जिससे तुम आराम से और सस्ते में मैटरो और बस की यात्रा कर सकोगे| मैंने भी पांच डालर का कार्ड बनवा लिया और दस डालर उसमें जमा करवा लिए| अब मैं मैटरो में बैठ कर नयूटिन सटेशन की तरफ बढ़ गया और वीयतनाम की लड़की दूसरी तरफ अपने आफिस की ओर चली गई लेकिन विदेश में एक लड़की ने मेरी बहुत मदद की | अगर उसने आफिस न जाना होता तो मेरे साथ बोटेनिक गार्डन भी देखने चली जाती| खैर मैं नयूटिन सटेशन से मैटरो बदल कर सिंगापुर बोटेनिक गार्डन सटेशन पर पहुँच गया|
#सिंगापुर_बोटेनिक_गार्डन_पहुंचना
जैसे ही मैं मैटरो सटेशन से बाहर आया तो सामने सिंगापुर बोटेनिक गार्डन का प्रवेश द्वार था| यहाँ पर युनेस्को वर्ल्ड हैरीटेज साईट का बोर्ड लगा हुआ है| मैंने वहाँ पर अपनी फोटो खींची और अंदर चला गया | एक अधिकारी से मैंने पूछा कया यहाँ कोई किताब मिलेगी जिसपर सिंगापुर बोटेनिक गार्डन की जानकारी लिखी हो तो उसने एक सकते में से सिंगापुर बोटेनिक गार्डन की जानकारी वाला एक वायूचर मुझे दे दिया| इस कागज के वायूचर पर सिंगापुर बोटेनिक गार्डन का नक्शा बना हुआ था और सभी जगहों की जानकारी दी हुई थी| मैंने उस अधिकारी को धन्यवाद किया और नक्शा देखकर और पढ़ कर सिंगापुर बोटेनिक गार्डन को घूम लिया| बोटेनिक गार्डन बहुत विकसित और साफ सुथरी जगह है| बहुत सुन्दर रास्ते बने हुए हैं गार्डन में उनके उपर चलते हुए ही मैं Trellis Garden पहुँच गया जहाँ बहुत ऊंची ऊंची बेलों से दरवाजे को शिंगार किया गया है| यह देखने मैं बहुत खूबसूरत लगते हैं| यहाँ मैंने कुछ फोटोग्राफी की और आगे बढ़ गया| कुछ ही देर बाद में Eco Lake पहुँच गया जो एक खूबसूरत तालाब जैसी दिखती थी| उसके आसपास लगे हुए घास पर चटाई बिछाकर चाईनज फैमिली खाना खा रहे थे अपने बच्चों के साथ खैर मेरी तो टंकी फुल थी सुबह का ब्रेकफास्ट करके | वहाँ लगे एक बैंच पर बैठ कर यहाँ की खूबसूरती को निहारते हुए मैंने कुछ पल विश्राम किया| फिर मैं दुबारा चलने लगा गार्डन के खूबसूरत रास्ते पर जाते जाते एक जगह मैंने पढ़ा कि रबर के पौधों के बारे में कुछ लिखा गया है| अंग्रेजों ने सिंगापुर में कुछ रबर के पौधों को लगाकर एक प्रयोग किया था जो सफल हुआ था| उस समय सिंगापुर मलेशिया का हिस्सा था जब यह प्रयोग किया था| इस प्रयोग के तहत ही मलेशिया में रबर का उत्पादन शुरू हुआ| आज भी मलेशिया दुनिया के रबर उतपादन के मोहरी देशों में आता है| यहाँ पर रबर के पौधों को भी देखा जिनकी मैंने तसवीर भी खींच ली| फिर वहाँ से चलते हुए मैं Symphony Lake पहुँच गया| यह जगह भी बहुत खूबसूरत है| हरे भरे वृक्ष और बीच में एक खूबसूरत झील मन मोह लेती है कुदरत की गोद में| यहाँ से विदाई लेकर मैं गार्डन के बिलकुल बीच में Orchid Garden पहुँच गया| इस गार्डन में फूलों की अलग अलग प्रजातियों को प्रदर्शित किया हुआ है हालांकि मैं इसके अंदर नहीं गया कयोंकि इसके अंदर जाने की टिकट 20 सिंगापुर डालर है जो तकरीबन 1100 के आसपास बनती है| मैं सुबह से आज प्राकृतिक सौंदर्य को देख रहा था तो इसे छोड़ दिया| इस गार्डन के बाहर मैंने कुछ फोटो खींची| यहाँ पर कुछ रैसटोंरैंट भी बने हुए हैं जहाँ आप खान पान कर सकते हो |
#Botanic_Art_Gallery
अभी भी बोटेनिक गार्डन में दो तीन चीज देखने वाली बाकी थी | मैं यहाँ से पैदल चलते हुए Gallop Extension पहुँच गया जहाँ आपको बहुत दुर्लभ पौधे देखने को मिलेगें जिसको यहाँ संभाल कर रखा गया है| इसी के अंदर आप Botanical Art Gallery और Forest Discovery Centre आदि जगहों को देख सकते हो| बोटेनिक आरट गैलरी एक दिलकश ईमारत है जिसके अंदर आपको अंग्रेजों के समय की फूलों की खूबसूरत पेंटिंग देखने के लिए मिलेगी| इन खूबसूरत फूलों की पेंटिंग को शानदार शीशे के अंदर संभाल कर रखा गया है| यहाँ पर एक कमरे में बैठ कर फूल कैसे खिलते हैं और इनके कौन कौन से भाग होते हैं आदि की एक डाकूमैंटरी भी देख सकते हो | वहाँ पर कागज पैन और कलर्स रखे हुए हैं जिनकी मदद से आप फूलों की पेंटिंग भी बना सकते हो| इस खूबसूरत आरट गैलरी की मैंने काफी फोटो खींची और एक वीडियो भी बनाई | फिर मैं वापस Orchid garden आ गया| अब मुझे Bench Stand और Rain Forest को देखना था | यहाँ पर मैंने एक बहुत बड़े पेड़ को देखा जिसको साऊथ अफ्रीका के नैलसन मंडेला ने अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान लगाया था| चलते चलते मैं बैंच सटैंड पर पहुँच गया जो एक मैदान के अंदर चबूतरा बना हुआ है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है| कुछ पल मैंने बैंच सटैंड में बैठ कर बिताए | यहाँ की भी मैंने फोटोग्राफी की |
#Rain_Forest
अब बाकी था सिंगापुर बोटेनिक गार्डन का Rain Forest 🌳🌳 जिसे देखने के लिए मैं यहाँ आया था | सिंगापुर भू मध्य रेखा के बहुत करीब है तो यहाँ पर वर्षों वन मिलते हैं जहाँ पर सारा साल बारिश होती रहती है | मैं भी सिंगापुर बोटेनिक गार्डन में संभाल कर रखे गए Rain Forest के अंदर चला गया | आसपास हरे भरे वृक्ष और बीच में खूबसूरत रास्ता | सारे वृक्ष अलग ही तरह के दिख रहे थे जिन्हें मैंने कभी नहीं देखा था पहले | वृक्षों के पत्ते बहुत बड़े थे और हरियाली बहुत जयादा थी | मैं इस वर्षा वन के एक तरफ से गया और एक किलोमीटर तक चलता हुआ दूसरी तरफ से निकल गया | सिंगापुर में इस वन की यात्रा मेरे लिए लाजवाब और यादगार हो गई| उस दिन मैं कम से कम सात आठ किलोमीटर पैदल चला था सिंगापुर बोटेनिक गार्डन में आने जाने को मिला कर | सारा गार्डन घूम कर वापस उसी मैटरो सटेशन पर आकर मैटरो पकड़ कर दोपहर के तीन बजे तक मैं अपने होटल वापस आ गया|