नंगल जो पंजाब के रूपनगर ज़िले में स्थित कस्बा है जो शिवालिक की पहाड़ियों के पाव में बसा हुआ सुंदर शहर है। सुंदरता के साथ साथ नंगल इतिहास भी समाए हुए है। यहां पर गुरुद्वारा श्री भबौर साहिब है, जो दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से संबंधित है। इस पवित्र जगह पर गुरु गोबिंद सिंह जी नंगल के राजे राजा रत्न राय के आमंत्रित करने पर आए थे। गुरु गोबिंद सिंह जी यहां पर लगभग पूरा साल रहे। इसी समय गुरु जी ने यहां पर चौपाई साहिब पाठ की रचना की।
चौपाई साहिब पाठ में बहुत शक्ति मानी जाती है, यह बानी भय से मुक्त करती है। पांच बार लगातार सुबह चौपाई साहिब का पाठ करने से सब कठनाइयों, दुखों, कषटों का नाश होता है। शाम के समय रहरास का पाठ करने के बाद चौपाई साहिब का पाठ किया जाता है।
सतलुज नदी पर स्थित यह गुरुद्वारा साहिब बहुत सुंदर है, सतलुज नदी का दृश्य मंतर मुगत कर देता है। रहने के लिए कमरे भी अच्छे से मिल जाते है।
#यहां से आप आसानी से नैना देवी माता जी के दर्शन करने के लिए भी सकते है। तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के लिए भी जा सकते है। भाखड़ा डैम , गोबिंद सागर झील देखने के लिए भी जा सकते हो।