पहाड़ी लोगों की पहाड़ सी जिंदगी होती है मालिक. सब लोग तो आ जाते है झुलसती गर्मियों में अपनी तपन को पहाड़ों के ठंडे हवा के झोंकों से मिटाने के लिए. क्या कभी आप लोगों ने जानने की कोशिस की है पहाड़ के लोगों की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है. एक एक चीज अथाह मेहनत से कमानी पढ़ती है. बहुत से ख्वाबों का गला घोंटना पढ़ता है. शहरों में सब चीज बहुत आसानी से मिल जाती है घर घर तक रोड हैं गलियां है. पहाङों मे हर चीज कमानी पढ़ती है........
गालियाँ क्या होती है ये पता ही नहीं. कुछ गाँवों मे तो ये भी नहीं पता होता रोड क्या होती है. बहुत से बच्चे जब पहली बार छोटी छोटी गडियों मे पहली बार बैठते हैं तो उनको लगता है वो astronauts हैं और चंद्रयान मे बैठ के जा रहे हैं उनकी खुशी क्या होती है कभी महसूस करने की कोशिस कीजिएगा. जिंदगी सिर्फ AC की हवा खा के i m not feeling well बोल के जीने का नाम नहीं जिंदगी जीने के लिए जुझना पड़ता है ये बताते हैं पहाड़ी..........
एक फोन घुमाया सारा समान घर मे क्यू ये ही होता है न शहरी जिंदगी मे. पहाड़ की जिंदगी भी पहाड़ जैसी ही पहाड़ होती है. मेरे गाँव से कुछ दूर पे ऐसे भी गाँव हैं जहां से रोड 6,7 किलोमीटर दूर है और रोड जाने के लिये आपको 2 पहाड़ पार कर के जाना पढ़ता है. फिर भी वो लोग घर का सारा समान राशन पानी खुद लाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग क्या बला है ये राम जाने उनके लिए. पानी लाने के लिए भी दूर जाना पढ़ता है बहुत. नल तो बहुत से लोगों ने देखा भी नहीं होगा. फौज मे भर्ती होने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत नहीं होती. पहले बार मे ही फिट होते हैं पहाड़ी.
अगले बार किसी भी हिल स्टेशन में जाये तो ये सोच के जाय की जो आपके लिए हनीमून बनाने की जगह है वो किसी की कर्म भूमि है और उसको कभी भी गंदा न करें और पहाड़ और पहाड़ी लोगों का हमेशा सम्मान करें. पहाड़ सिर्फ घूमने के लिए ही अच्छे हैं वहाँ जिंदगी जीना सब के बस की बात नहीं है. फिर भी जीते पहाड़ी. जिए है पहाड़ में और मरेंगे भी पहाड़ में. एक बात और पहाड़ी जैसा ईमानदार इंसान भी कहीं नहीं मिलेगा याद रखना. कुछ लोगो फिर भी पहाड़ और पहाड़ी लोगों को बदनाम करते हैं उनसे सावधान रहिएगा. धन्यवाद 🙏 🙏 🙏 🙏