
आज मुझे अपने एक एग्जाम देने के अवसर पर जबलपुर जाने का मौका मिला ,जो कि मेरा सेंटर जबलपुर के हितकारिणी सभा द्वारा संचालित हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज में था | यह जबलपुर के हितकारिणी हिल्स में स्थित है जो दुमका रोड एयरपोर्ट की तरफ वाले रास्ते में पड़ता है ,हिल्स में होने के कारण यह बहुत ही शानदार लग रहा था |साथ ही इस दिन बारिश भी मध्यम मध्यम गिर रही थी, बारिश गिरने कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो मैं मसूरी में किसी फार्म हाउस में हूं और बादल मेरे तरफ आ रहे हैं| सच में कॉलेज की बिल्डिंग को बादल ऐसे लग रहा था मानो छू रहे हो| जबलपुर एक बेहद ही शानदार शहर है जोकि पहाड़ों के कुछ भाग में साथ ही मैदानी भागों में भी कुछ भाग में स्थित है। हालांकि यहां की एक कमी देखी गई यहां के ऑटो वाले अगर आप मोलभाव नहीं करते तो आप से ज्यादा किराया ले सकते हैं ।अतः आप जब भी जबलपुर जाएं तो मोलभाव कर कर ही टैक्सी या ऑटो पकड़े जबलपुर शहर में अन्य भी घूमने की जगह हैं जिसमें भेड़ाघाट, भेड़ाघाट में ही धुआंधार जलप्रपात ,कचनार के प्रसिद्ध शिव मंदिर आदि हैं सच में इस शहर में प्रवेश होते ही एक अद्भुत अनुभूति होती है आप जबलपुर शहर एक बार अवश्य जाएं अगर जाए तो घूमने के उद्देश्य धुआंधार जलप्रपात और साथ ही वहां की वोटिंग का लुत्फ को जरूर उठाएं हालांकि वोटिंग बारिश को महीनों में बंद हो जाती है आप हितकारिणी हिल्स में कुछ फोटो का आनंद उठा सकते हैं ।धन्यवाद







