माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर कहाँ गया है अरावली पर्वत माला की सबसे ऊची छोटी पर माउंट आबू 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
नक्की झील -
ये एक कृत्रिम झील है, जहाँ पर्यटक बोटिंग का लुत्फ़ उठाते हैं
सनसेट पांइट-
नक्की झील से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर सनसेट पांइट है! यहाँ से सनराइज़ और सनसेट बेहद खुबसुरत दिखता है!
टाॅड-राॅक-
इस स्थान से पुरा मांउट आबु दिखता है! यही वजह है कि यहाँ पर्यटक घंटों बैठना पसंद करते हैं
गुरु शिखर-
माउंट आबू से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह है! शहर के भीड़ भाड़ से दुर शांत होने के कारण यह सैलानियों का फेवरेट स्पाट है
दिलवाड़ा जैन मंदिर-
यह मंदिर 11वीं 13वीं शताब्दी के बीच विमल शाह द्वारा निर्मित करवाया गया था यह मंदिर अपने संगमरमर और जटिल नक्काशी की वजह से बेहद प्रसिद्ध है
Hello दोस्तों में nomadic mahendra आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप comment में जरूर बताए