नमस्कार दोस्तों 🙏🙏 मैं आशा करता हूं कि आप सभी बहुत अच्छे हो और कहीं घूमने का प्लान कर रहें हो ना भी कर रहे हो तो त्यारी कर लीजिए जल्दी से हम आपके लिए और एक बेहद ही रोमांचक जगह लेकर आए है जी हां अपने बिलकुल सही सुना तो आज हम आपको लेके चलने वाले है ऋषिकेश ,
ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत जगह है
ऋषिकेश उत्तराखण्ड के देहरादून जिले का एक नगर, हिन्दू तीर्थस्थल है। यह गढ़वाल हिमालय का प्रवेश्द्वार एवं योग की वैश्विक राजधानी है। ऋषिकेश, हरिद्वार से 25 किमी उत्तर में तथा देहरादून से 43 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
(ऋषिकेश का इतिहास)
ऋषिकेश के साथ अनेक पौराणिक कथाएं भी जुडी हुई है हिन्दू धर्म के पुराणों में समुद्र मंथन से जुडी हुई एक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए विष को भगवान शिव ने इसी स्थान पर पिया था। विष पीने के बाद भगवान शिव के कंठ नील पड़ गए और उसी समय से भगवान शिव को नीलकंठ के नाम से जाना गया विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूले से सम्बंधित एक अन्य कथा के अनुसार भगवान राम ने वनवास के दौरान यहाँ के जंगलों में अपना समय व्यतीत किया था अपने वनवास के समय भगवान राम को एक बार जब पवित्र गंगा नदी पार करने को आवश्यकता पड़ी तब उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने इस जगह रस्सी से एक पुल बनाया जिसे आज हम सब लक्ष्मण झूला के नाम से जानते है तो बहुत सी बातें कही जाती है बहुत सी ऐसी कथाएं प्रचिलित है ऋषिकेश के बारे मे
तो आइए अब हम आपको बताते है की आप यह आकार किस किस जगह का आनंद ले सकते है यहा के दर्शनीय स्थल क्या क्या है
(ऋषिकेश के दर्शनीय स्थल)
जैसे हर पर्यटक स्थल अपनी एक अलग पहचान लिए हुए होता है वैसे ही ऋषिकेश की भी एक अलग पहचान है यहाँ पर आने वाला हर यात्री इस प्राचीन शहर की यात्रा करता है। हिन्दू धर्म में विश्वास रखने वालों के लिए एक धार्मिक स्थल है हिन्दू यहाँ पर अपनी धार्मिक मान्यता का अनुसरण करने के लिए आते है।
एडवेंचर एक्टिविटी पसंद करने वालों के लिए यह जगह अपने अंदर के अडवेंचरेर को बाहर निकालेंने की पसंदीदा जगहों में से एक है और वर्ल्ड योग कैपिटल होने के कारण यहाँ विदेशी पर्यटक महीनों तक यहाँ पर रुक कर योग सिखते है।
1)ऋषिकेश योग केंद्र
2)लक्ष्मण झूला ऋषिकेश
3)त्रिवेणी घाट ऋषिकेश
4)नीलकंठ महादेव मंदिर
5)ऋषिकेश में रीवर राफ्टिंग
6)नीर गढ़ वाटर फाल ऋषिकेश
7)ऋषिकेश का स्थानीय बाजार