दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ

Tripoto
4th Jun 2022
Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant
Day 1

नमस्कार 🙏🙏 दोस्तो मैं आशा करता हूं के आप सभी कुशल मंगल होंगे
जी हां दोस्तो मैं आज जो आपको बताने वाला हु आप भी उसे सुनकर देखने के लिए उत्तेजित हो उठेंगे
तो दोस्तो चलिए हम आपको लेके चलते है एक ऐसी जगह जो आपको अपने ही देश में विदेश जैसा अनुभव करने जैसी है बहुत से लोगो का सपना होता है के हम भी पेरिस, ब्राजील ,इटली जैसी जगहों पर घूमने जाएं पर उनकी जेब उन्हें जाने नहीं देती हर किसी के सपने होते है वो भी दुनिया में जो अजूबे है उनके सामने जाके फोटो खिंचाए और अपनी प्रोफ़ाइल पर लगाए और अपने स्टोरी लगाएं वो भी सबको दिखाएं के हम भी घूमने जाते है
क्योंकि आज के टाइम में ऐसा कोई नही है जिसको घूमना फिरना पसंद ना हो तो आज हम उन्हीं लोगों के लिए ये जगह ढूंढ कर लाए है जो की और कही नहीं बल्कि हमारे देश की राजधानी दिल्ली में ही उपस्थित है तो आप आसानी से जा सकते है और आनंद ले सकते है अपने पूरे परिवार के साथ विदेश जैसा तो आइए आपको बताते है उस जगह का नाम तो वो जगह है (वेस्ट टू वंडर पार्क) तो आइए आपको आगे बताते है की आप यहां जाकर किस किस जगह का आनंद ले सकते है!  (और आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे की यह सारी वेस्टेज सामानों से बनाया गया है )

एंट्री गेट

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

एंट्री गेट नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

तो ये है दोस्तों दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में आइए आपको आगे बताते है क्या है इसमें खास आपके देखने और आनंद लेने के लायक
          
            ( 7 वंडर ऑफ द वर्ल्ड थीम पार्क )

                       (गीजा का पिरामिड)
                                                                     दुनिया के 7 अजूबों में गीजा का महान पिरामिड सबसे पुराना है. - यह पिरामिड 2560 ईसा पूर्व के करीब बनवाया गया था. यह 3, 800 सालों से दुनिया की सबसे ऊंची बनावट है. - प्राचीन मिस्र के कुफू पिरामिड को महान गीजा पिरामिड के नाम से जाना जाता है.                          

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant
Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

जो दिल्ली में आपको देखने मिलेगा जो की वेस्ट मैटेरियल से बनाया गया है जैसा कि हमारे पार्क के नाम से ही आपको समझ आगया होगा (थीम पार्क)

                        (एंफिल टॉवर)

यह न सिर्फ प्रेम का प्रतीक माना जाता है, बल्कि यह फ्रांस की पहचान है, और फ्रांस की संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है। दुनिया के इस सबसे खूबसूरत टॉवर की नींव पैरिसमें 'शैम्प-दे-मार्स' में सीन नदी के तट पर 26 जनवरी, 1887 को रखी गई थी।  इसे डिजाइन एक प्रख्यात इंजीनियर एलेक्सजेंडर गुस्ताव एफिल ने किया था

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

                   
                       (स्टेच्यू आफ लिबर्टी)

तांबे की यह मूर्ति 151 फुट लंबी है, लेकिन चौकी और आधारशिला मिला कर यह 305 फुट ऊंची है। 22 मंज़िला इस मूर्ति के ताज तक पहुंचने के लिये 354 घुमावदार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। अमेरिकन क्रांति के दौरान फ्रान्स और अमेरिका की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर तांबे की बनी ये मूर्ति फ्रान्स ने 1886 में अमेरिका को दी थी।

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

         
               (पीसा का झुका हुआ मीनार)

लीनिंग टावर इटली देश के टस्कनी प्रदेश की राजधानी पीसा में स्थित है। पीसा की मीनार एक मानव निर्मित संरचना हैं जोकि दुनिया भर के पर्यटकों को बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पीसा या टोरे पेंडेंटे डि पीसा के लीनिंग टावर को एक फ्री स्टैंडिंग घंटी टावर के रूप में जाना जाता है

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

                   
                         (रियो रिडीमर)

क्राइस्ट द रिडीमर  (पुर्तगाली: CristoRedentor) ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में स्थापित ईसा मसीह की एक प्रतिमा है जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आर्ट डेको स्टैच्यू माना जाता है। यह प्रतिमा अपने 9.5 मीटर (31 फीट) आधार सहित 39.6 मीटर (130 फीट) लंबी और 30 मीटर (98 फीट) चौड़ी है।

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant


                  (कोलोजियम ऑफ रोम)

कोलोसियम  या कोलिसियम   इतालवी इटली देश के रोम नगर के मध्य निर्मित रोमन साम्राज्य का सबसे विशाल एलिप्टिकल एंफ़ीथियेटर है। यह रोमन स्थापत्य और अभियांत्रिकी का सर्वोत्कृष्ट नमूना माना जाता है।

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant
Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

                          
                              (ताजमहल)

ताजमहल भारतीय शहर आगरा में यमुना नदी के दक्षिण तट पर एक हाथीदांत-सफेद संगमरमर का मकबरा है। इसे 1632 में मुगल सम्राट शाहजहां (1628 से 1658 तक शासन किया गया) द्वारा अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज महल की मकबरे के लिए शुरू किया गया था।

नाइट व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant
Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

डे व्यू

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant
Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

तो दोस्तो मैं आपसे यही कहूंगा के बनाइए अपनी फैमिली के साथ प्लान और निकल जाइए इंडिया में ही बसे सातों अजूबो को देखने के लिए आपको बहुत ही मजा आने वाला है

कैसे जाएं
आप जैसे मर्जी जा सकते है बस या रेल या हवाई यात्रा भी कर सकते है क्योंकि हमारे देश की राजधानी के लिए हर छोटे बड़े शहरों से सभी सुविधाएं राजधानी के लिए उपलब्ध है

(टिकट प्राइस)

जी हां अपने सही सुना टिकट प्राइस तो दोस्तो वहा घूमने के लिए हमे एक छोटा सा अमाउंट दिल्ली सरकार को देना होता है और वो कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं होती है उसकी जानकारी में नीचे तस्वीर में दे रहा हु जल्दी से त्यार हो जाइए 7 वंडर देखने के लिए और आनंद लीजिए खास पलों का

धन्यवाद 🙏🙏 और हम कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे की आपको कैसा लगा हमारा ये वेस्ट टू वंडर थीम पार्क और आपको हमारी स्टोरी पसंद आई हो तो लाईक और सब्सक्राइब जरूर करे और हम मौका दे और भी अच्छी अच्छी जगह आपके लिए लाने के लिए 🙏🙏

टिकट प्राइस और टाइमिंग

Photo of दिल्ली में ले विदेश जैसा अनुभव देखें दुनिया के सात अजूबे एक साथ by Stroller Anant

Further Reads