Day 1
उत्तराखंड में नैनीताल तो सभी लोग जाते हैं, लेकिन इस बार हमने भीमताल से सफर की शुरुआत की! भीमताल के पहले ही हमने रुकने का प्लान किया और अतिथि कॉटेज मे आराम किया! अगले दिन हमने सुबह ही अपनी यात्रा प्रारंभ की!
हमारा पहला विराम भालूगाड झरने पर था, जहाँ बहुत मजा आया! ये झरना 40 फुट गहरा है बिना लाइफ जैकेट के इसमे नहाना खतरे से खाली नहीं है! हालाँकि लाइफ गार्ड आपको बिना लाइफ जैकेट के गहरे पानी में जाने नहीं देगा!
जो भी भीमताल मे रुक रहा हो, मेरी सलाह है कि वो भालूगाड झरने पर जरूर जाए! इस सफर का हमारा पहला दिन ही जबरदस्त रहा!