कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर

Tripoto
1st Jun 2022
Day 1

कोलकाता के खिदिरपुर के एक बहुत ही भव्य जगन्नाथ मंदिर है।  पुरी में जगन्नाथ मंदिर की शैली में बना यह मंदिर कुछ घंटे बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।  हावड़ा 12सी से मेटियाबुरुज बस जाती है।  228 नंबर बस सियालदह से खिदिरपुर आती है।  खिदिरपुर ट्राम डिपो तक दोनों बस से आ सकते है।  आप वहां से सिर्फ 5 मिनट की पैदल दूरी पर इस मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।  सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिर खुला रहता है, फिर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मंदिर का दर्शन किया जा सकता है।  मैंने मंदिर की तस्वीरें दे दीं है।  मुख्य मंदिर से सटे हनुमान मंदिर, भागवत मंदिर, सरस्वती मंदिर और कई अन्य हैं।  हर मंदिर की कारीगरी अद्भुत है।  इतना सुंदर मंदिर देखकर मैं अभिभूत हो गया।
भोग प्रसाद के लिए  एक दिन पहले आपको फोन पर मंदिर कमेटी को  सूचित करना होगा।  कूपन का भुगतान रोजाना करना होता है, कूपन की कीमत 150 रुपये है।  आप पुरी के मंदिर के पूरक के रूप में इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)
Photo of कोलकाता का जगन्नाथ मन्दिर by Pankaj Biswas (akash)

Further Reads