कोलकाता के कंक्रीट के जंगल में आप अगर कुछ समय हरियाली में बिताना चाहते हैं तो आपको आना होगा कोलकाता के सबसे सुंदर इको पार्क में। यह जगह काफी बड़ा और काफी सुंदर है। कोलकाता के धर्मतला सहित दूसरे सभी जगह से न्यूटाउन आने वाले बस में आपको आना पड़ेगा कोलकाता गेट। वहां से फिर ऑटो लेकर आप आ सकते हैं इको पार्क।
यह जगह इतना विशाल है कि आप पूरा घूमने में पूरा दिन लग जाएगा। यहां दुनिया के सात आश्चर्य का रिप्लिका है जहां आकर आप फोटो खींच लेंगे तो अच्छा इंस्टाग्राम रिल्स बनेगा। यह जगह फोटोशूट प्री वेडिंग शूट के लिए भी परफेक्ट है।
इको पार्क के बीचो बीच एक झील है बड़ा सा झील है। जहां बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। तरह-तरह के नाव और स्पीड बोट यहां उपलब्ध है। इको पार्क में प्रवेश के लिए ₹30 का टिकट मिलता है। इसके अलावा वोटिंग और अन्य में राइट के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता है।पार्क के भीतर सेवेन वंडर्स नामक एक जगह है जहां दुनिया के सात अजूबों का रिप्लिका है।इस जगह आने के लिए फिर अलग से एक टिकट लेना होगा।
इको पार्क में एक अनोखी जगह है जिसका नाम है मास्क गार्डन। मास्क गार्डन में दुनिया भारत और बंगाल के अलग-अलग जगहों में विभिन्न जातियों और जनजातियों के द्वारा व्यवहार किए गए मास्क का एक संग्रहालय है।
चुकी यह जगह बहुत बड़ा है इसलिए पैदल घूमने में आपको दिक्कत हो सकती है। यहां पूरा जगह सुविधा पूर्वक घूमने के लिए आप बाइ साइकिल और इको कार्ट यानी बैटरी चालित गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं।
यहां साल भर तरह तरह के इवेंट आयोजित होते हैं। कौन सा इवेंट कब आयोजन हो रहा है जानने के लिए आप पार्क के वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इको पार्क का का सबसे खूबसूरत जगह है जापानी गार्डन। जहां जापान की संस्कृति और जापान की वास्तुकला शैली का लुत्फ उठा सकते हैं। खाने पीने के लिए बहुत सारे होटल और रेस्तरां उपलब्ध है।