विजय विलास पैलेस मांडवी (गुजरात)
दोस्तों बात 2014 की होगी जब फैमिली के साथ गुजरात टूर बनाया, अहमदाबाद, सोमनाथ, दवारिका देखने के बाद, दवारिका से रात को बस पकड़ कर अगले दिन सुबह मांडवी पहुंचे जो गुजरात के कच्छ भाग में समुद्र के किनारे बसा हुआ एक बीच शहर हैं। यहां हम शहर से थोड़ा बाहर बना हुआ विजय विलास पैलेस देखने एक आटो पर गए, पैलेस बिल्कुल जंगल के बीचोंबीच बना हुआ हैं, जल्दी ही हम विजय विलास पैलेस पहुंच गए, यह बहुत ही शानदार पैलेस हैं, बालीवुड की मूवी हम दिल दे चुके सनम और लगान की शूटिंग भी इस पैलेस में हुई हैं। बहुत सारी गुजराती मूवी की शूटिंग यहां हो चुकी हैं। कच्छ के राजे गरमियों में यहां रहने के लिए आते थे, पैलेस के छत से दिखाई देता दूर दूर तक जंगल राजा की प्रापर्टी ही हैं। पैलेस के अंदर आलीशान कमरे बने हुए हैं। अंदर से पैलेस को देखते हुए हम सीढियों को चढ़ कर पैलेस की पहली मंजिल पर गए जहां चबूतरे बने हुए हैं, चबूतरे के ऊपर चढ़ कर ऊपर का शानदार नजारा दिखाई देता है, यहां बहुत ठंडी ठंडी हवा चलती हैं, जैसे कूलर चलता हैं। एक साईड पर समुद्र दिखाई देता हैं, बाकी तरफ जंगल, इस पैलेस की खासीयत ही यह हैं कि यह बहुत खूबसूरत लोकेशन पर बना हुआ है। इस पैलेस को 1940 में बनाया गया था, इस तरह हमने यह शानदार पैलेस फैमिली के साथ देखा। समुद्र के पास और जंगल के बीच विजय विलास पैलेस बहुत ही आलीशान हैं।
कैसे पहुंचे- इस पैलेस को देखने के लिए आपको गुजरात के मांडवी में आना पड़ेगा जो भुज शहर से तकरीबन 60 किमी दूर है। रेलगाड़ी से आपको भुज आना पड़ेगा वहां से आप टैक्सी या बस से आराम से मांडवी पहुंच सकते हो। तो आईए कुछ दिन गुजारो गुजरात में।