अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर

Tripoto
3rd May 2022
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Day 1

लगभग सभी हिल स्टेशनों पर इन गर्मियो में ठंड तो होती ही है । जहाँ पर लोग अपनी गर्मियो की छुट्टियों को बिताने के लिए जाते है। और गर्मियो से थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन क्या हो जब इन गर्मियो में भी बर्फ का मज़ा मिल जाये इंडिया में कुछ ऐसे हिल स्टेशन भी है जहाँ पर मई और जून की तपती गर्मी के मौसम में भी बर्फ देखने को मिलती है। जहा पर ऐसी गर्मी में भी हड्डियों को जमा देने वाली ठंढ पड़ती है। हम आप को आज भारत के कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है । जहाँ पर आप बर्फ का आनंद ले सकते है। और ये हिल स्टेशन आपकी जेब पर भी भारी नही पड़ेंगे।

Day 2

रोहतांग पास
पीर पंजाल रेंज में रोहतांग पास स्थित है जो कि कुल्लू को हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ता है। यह हिल स्टेशन 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आपको बता दें कि रोहतांग पास साल के ज्यादातर समय बर्फ से ढका हुआ रहता है। जून से अक्टूबर के बीच बारिश का मौसम होने के कारण यह बहुत कम समय के लिए खुलता है। यह जगह अपने शानदार प्राकृतिक दृश्यों और ग्लेशियरों के लिए जानी जाती है। यहां आप कई एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे स्केटिंग, स्नो स्कूटर, स्कीइंग का जमकर मजा ले सकते हैं। ऐसे में गर्मियों में बर्फ का मजा लेने के लिए पिरवार संग रोहतांग पास जरूर जाएं।

Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Day 3

द्रास
द्रास जम्मू-कश्मीर का आखिरी सबसे ठंडा हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से 10760 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ये बहुत ही ठंडी जगह है। यहां मई-जून की महीने में भी तापमान सिर्फ 22 डिग्री सेल्सियस रहता है। आपको बता दें कि द्रास गर्मियों में एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां लोग गर्मी के दिनों में बर्फ देखने के लिए जाते हैं। इस बार गर्मियों में द्रास घूमने का प्लान जरूर बनाएं।

Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Day 4

कारगिल
कारगिल के बारे में पूरी दुनिया जानती है। कारगिल वही जगह है जहां भारतीय सेना अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है  सिंधु नदी के तट पर स्थित कारगिल हिमालय के बर्फ से भरे शिखर से ढका हुआ है।यहां का तापमान सामान्य रूप से -32 डिग्री सेल्सियस से -48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। जो लोग सही में ठंड का मजा लेना चाहते हैं। उनके लिए कारगिल एकदम परफेक्ट प्लेस है।।

Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Day 5

अमरनाथ
अमरनाथ हिंदुओं का एक पवित्र स्थल है। जो कश्मीर की कर्पीन घाटी में स्थित है। यह 12756 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। अमरनाथ की गुफा वर्ष के ज्यादातर समय बर्फ से ढकी रहती है लेकिन मई से सितंबर के बीच इसकी यात्रा की जाती है। अमरनाथ की यात्रा बिल्कुल आसान नहीं है। बावजदू इसके हर साल हजारों की संख्या में भोलेनाथ के भक्त यहां पहुंचते हैं। अमरनाथ यात्रा रोमांच से भरी और साहसिक है लेकिन पूरे साल यहां जमकर ठंड रहती है। ठंड का मजा लेने के लिए आप यहां आ सकते हैं।।

Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar
Photo of अगर आप भी लेना चाहते है मई जून की गर्मियो में बर्फ का मज़ा तो पहुचे इन हिल स्टेशनों पर by kapil kumar

Further Reads