खजुराहो मंदिर नाम सुनते ही मन में कई सवाल उठते हैं
खजुराहो मंदिर कला कृति में अद्भुत अदम्य है
भारतीय संस्कृतियों में अद्भुत स्थापत्य शैली का वर्णन मिलता है।
यूनेस्को की विश्व धरोहर, खजुराहो मंदिर अपनी कामुक मूर्तियों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है।
सुंदर मूर्तियों की भूमि, मध्य प्रदेश में खजुराहो दुनियाभर में यात्रियों को बेहद आकर्षित करता है।
पर्यटन के रूप में खजुराहो मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के नाते, यह जगह बीते युग के इतिहास और संस्कृति के बारे में काफी कुछ बताती है।
खजुराहो अपनी कामुक मूर्तियों के अलावा भी अपनी कई चीजों से दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है,
ये विश्व प्रसिद्ध भारतीय मंदिर चंदेल वंश के दौरान बनाए गए थे ज्यादातर मंदिरों का निर्माण 950 और 1050 ईस्वी के बीच हिंदू राजाओं यासोवर्मन और धंगा के शासनकाल के दौरान किया गया था
अद्भुत और अकल्पनीय शिल्पकला, स्थापत्य कला व मूर्तिकला के लिए दुनियाभर में विख्यात है इन्हें चंदेल राजाओं ने बनवाया था।
प्राचीन खजुराहो मंदिरों का निर्माण उत्कृष्ट कलाशैली में कुंडलीदार रूप में जटिल रचना के आकार में किया गया था।
अद्भुत खजुराहो के सभी मंदिर उत्तर भारतीय शिखर मंदिर के आकर में एक साथ जुड़े हुए है।
खजुराहो में बने मंदिरों के अन्दर के कमरे आपस में एक दुसरे से जुड़े हुए है और उन सभी कमरों में सभी कमरों में एक ही तरह की कलाकृतियों को बनाया गया
वक्त की कमी होते हुए भी हमने काफी हद तक एक्सप्लोर किया है लेकीन फिर भी हमने संस्कृति धरोहर का अद्भुत दृश्य देखे
हमने नए साल की शुरुवात एक स्थापत्य शैली का वर्णन किया जहां बहुत सारे स्थान घूमने को मिला।
समय की कमी की वजह से थोड़ा बहुत ही देख पाएं
यहां घूमने की बहुत अच्छी 2 लोकेशन है जहां घुमक्कड़ के लिए बहुत बहुत शानदार स्थान हैं जो............
कुछ प्रमुख स्थान.......
.
खजुराहो मन्दिर
लक्ष्मण मंदिर
पन्ना टाइगर रिजर्व
वाटर फॉल आदि