#पुरातत्व_संग्रहालय_रोपड़
#हडप्पा_सभ्यता_सथल
#पंजाब_टूरिज्म
नमस्कार दोस्तों यह पोस्ट सतलुज नदी के किनारे बसे पंजाब के बहुत पुराने शहर रोपड़ में बने हुए हडप्पा काल से लेकर बहुत सारी संसकृति से जुड़े हुए पुरातत्व संग्रहालय रोपड़ की हैं। रोपड़ शहर चंडीगढ़ से 40 किमी दूर हैं, यहां पर तीन टीले हैं जहां पर उत्खनन कार्य हुआ हैं।
1. रोपड़ टीला
2. बाड़ा टीला
3. कोटला निहंग खान टीला
1. रोपड़ का टीला पुरातत्व संग्रहालय के पास ही सथित हैं, इस सथल की खोज प्रो० बृजवासी लाल द्वारा 1950 में की गई, इसके बाद यज्ञदत्त शर्मा के निरदेशन में 1952-55 के बीच में उत्खनन कार्य हुआ। रोपड़ आजादी के बाद उत्खनित पहला हडप्पा सथल हैं।
2. बाड़ा एक गांव हैं, जो रोपड़ से 6 किलोमीटर दूर है, बाड़ा टीला 500 मीटर लंबा और 300 मीटर चौड़ा हैं। यहां पर उत्खनन के बाद बहुत कुछ मिला है जैसे ईटों से बनी हुई संरचनाए, मिट्टी, घास फूस की बनी हुई झोपड़ी, घड़े, जार, तशतरी, हाणिडयां, कटोरे आदि, इस संस्कृति को बाड़ा संस्कृति का नाम दिया गया हैं।
3. कोटला निहंग खान टीला
यह रोपड़ से दो किलोमीटर दूर सथित हैं, इसकी खोज तथा उत्खनन श्री माधव सवरूप वत्स ने 1929 ईसवी में किया। इसकी खोज से हडप्पा संस्कृति के विस्तार को सतलुज-यमुना दोआब तक माना जाने लगा। यहां हडप्पा संस्कृति के मृदभाण्ड मिले हैं, साथ में पकी मिट्टी की चूडिय़ां, मनके, खिलौने गाड़ी, हडडी के नुकीले औजार मिले है।
रोपड़, बाड़ा और कोटला निहंग खान से प्राप्त मृदभाण्डों , मिट्टी की चूडिय़ां, मनके, मटके, तशतरी, सिक्के, सेलखड़ी की मुद्रा, कांस्य उपकरण, कांस्य पात्र , मूर्ति आदि जो भी सामान इन तीनों जगह में मिला हैं उसे रोपड़ के पुरातत्व संग्रहालय में संभाल कर रखा हैं। अगर आपको ईतिहास से प्रेम हैं, हडप्पा संस्कृति को समझना चाहते हो तो आपको रोपड़ के पुरातत्व संग्रहालय को जरूर देखना चाहिए। यह संग्रहालय रोपड़ शहर के बीचोबीच हैं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता हैं, शुक्रवार को संग्रहालय बंद रहता हैं, टिकट सिर्फ पांच रुपये हैं। रोपड़ भारत की पांच सबसे बड़ी हडप्पा सभ्यता केंद्रों में से एक है, बाकी जगह लोथल, धोलावीरा, कालीबंगा और राखीगढ़ी हैं। दिसंबर 2020 में मुझे रोपड़ के इस शानदार मयुजियिम की यात्रा करने का मौका मिला था, उसी समय खींची गई तसवीरें हैं। आओ कभी हडप्पा सभ्यता के ईतिहास को देखने और जानने के लिए पंजाब के रोपड़ शहर की ओर ।



