#पंजाब_सटेट_वार_हीरोज़_मयूजियिम
#अमृतसर_पंजाब
नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट में आपका सवागत हैं, दोस्तों आज हम बात करेंगे पंजाब के अमृतसर में जीटी रोड़ पर बने हुए पंजाब सटेट वार हीरोज़ मयूजियिम की जो पंजाब के ईतिहास , गुरू साहिबान , महाराजा रणजीतसिंह, ऐगलों सिख युद्ध और भारतीय सैना के पाकिस्तान और चीन के साथ हुए युद्धों के बहादुर वीरों की बहादुरी और शौर्य को समर्पित हैं। यह मयूजियिम 2014 में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के बहादुर वीरों की याद में बनाया गया है जिन्होंने देश की अखंडता के लिए अपनी जान तक लगा दी। यह मयूजियिम अमृतसर रेलवे स्टेशन से 11 किमी दूर अटारी बारडर वाले रोड़ पर बना हुआ है।
इस मयूजियिम के आंगन में एक पानी का फव्वारा लगा हुआ हैं, जहां देश भक्ति के गीत चलते रहते हैं। यह मयूजियिम सोमवार को बंद रहता हैं। टिकट लेकर आप जैसे ही मयूजियिम में प्रवेश करते हो तो बाहर वाली दीवार के ऊपर आपको ईतिहासिक सारागढ़ी लड़ाई का चित्र बना हुआ दिखाई देगा। सामने एक ऊंचे पलेटफार्म पर एक बहुत ऊंची तलवार बनी हुई हैं जिसकी ऊंचाई कोई 45 मीटर तक होगी जो बहुत दूर से दिखाई देती हैं और शहीदों की कुरबानी को समर्पित हैं। इस मयूजियिम में कुल आठ गैलरियां बनी हुई हैं जिनमें फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। इन आठ गैलरियों में आपको पंजाब की हडप्पा सभयता से लेकर गुरु साहिबान , सिख ईतिहास, महाराजा रणजीत सिंह, अंग्रेजी राज, 1947 का बंटवारा, 1965 और 1971 के युद्ध से लेकर 1999 के कारगिल युद्ध तक का ईतिहास देखने और सुनने को मिलेगा। साथ ही 7 डी शो भी देख सकते हो उसी टिकट के साथ।
गैलरी 1 - पुरातन ईतिहास
गैलरी 2- छठे गुरु हरिगोबिन्द जी तक का ईतिहास
गैलरी 3- सिख राज और ऐगलों सिख युद्ध
गैलरी 4- ब्रिटिश राज और 1947 ईसवीं बंटवारे तक
गैलरी 5- जम्मू कश्मीर आपरेशन 1947-48
गैलरी 6- भारत चीन युद्ध 1962
गैलरी 7- भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 , 1971
गैलरी 8- कारगिल युद्ध
इन सभी गैलीलियों में फोटोग्राफी मना हैं इसलिएआपको फोटोज नहीं दिखा सका लेकिन आप खुद जब भी अमृतसर घूमने आओ तो इस मयूजियिम को जरूर देखना, महाराजा रणजीत सिंह का लगा हुआ लाहौर दरबार बिल्कुल सजीव लगता हैं। तो देर किस बात की जब भी अमृतसर घूमने आए तो इस जगह को भी अपनी टूरिस्ट लिस्ट में शामिल कर लीजिए।