#घुमक्कड़_और_किताबें
नमस्कार दोस्तों
मेरी फोटो में आप देख सकते हो थोड़ी सी किताबें जो मैंने चुन कर रखी हैं। रोज कोई न कोई किताब उठाकर पढ़ लेता हूँ। दोस्तों घुमक्कड़ो का किताबों के साथ बहुत गहरा रिश्ता हैं। एक घुमक्कड़ किताब के बगैर अधूरा हैं कयोंकि अगर हमने किसी जगह घूमने जाना हैं तो पहले हम उस जगह के बारे में किसी किताब को पढ़ लेगें तो वहां घूमने का उस जगह को समझने का मजा दुगना हो जायेगा साथ में हमें उस जगह के बारे में बहुत अनमोल जानकारी भी मिल जाऐगी। वैसे भी अपने आप को साकारात्मक रखने के लिए आप भी अपनी पसंद के अनुसार कोई न कोई किताब जरूर पढ़े ताकि आपका मन भी लगा रहे और आपको कुछ न कुछ ज्ञान भी मिलता रहे। बाकी आप अपनी पुरानी की हुई यात्राओं को लेख के रुप में लिखकर ग्रुप में भी पोस्ट कर सकते हो ताकि आपके यात्रा अनुभव दूसरों तक भी पहुंचे और वह भी अपने मन को तरोताजा रखने के लिए आपकी लिखी हुई रचना को पढ़ सके। पहले से की हुई यात्राओं को लिखने और दूसरों के साथ अपने यात्रा अनुभवों को शेयर करने की कोई पाबंदी नहीं, तो देर किस बात की उठाईये अपना मोबाइल, पुरानी फोटोज को सलेक्ट करें और लिख दे अपना सफरनामा। अगर आप कुछ लिखना चाहते हैं जैसे मैंने थोड़ा बहुत लिखना शुरू किया है तो पढ़ना शुरू कर दीजिए घुमक्कड़ी की किताबों को कयोंकि अगर घुमक्कड़ी किताबें पढेंगें फिर घुमक्कड़ी करेंगे और फिर लिखेंगे तो जिंदगी जीने का अंदाज बदल जाऐगा।
धन्यवाद।