बागों का शहर पटियाला

Tripoto
23rd Oct 2021
Day 1

#बारांदरी_बाग_पटियाला
#पंजाब_टूरिज्म

नमस्कार दोस्तों पंजाब टूरिज्म  की पोस्ट में आपका सवागत हैं। आज हम बात करेंगे बागों के शहर पटियाला के मशहूर बाग बारांदरी बाग की जो शहर के बीचोंबीच मौजूद हैं। कुदरती प्रेमी और पुस्तक प्रेमी के लिए यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं हैं। बारांदरी शब्द पंजाबी के दो शब्दों बारां और दर से मिलकर बना है। बारां का मतलब 12 ( twelve) और दर का मतलब दरवाजा। बारां दरवाजों वाला बाग। कहा जाता हैं बारांदरी बाग के बारां दरवाजे हैं।

बारांदरी बाग को 1876 ईसवीं में पटियाला के महाराजा राजेंद्र सिंह ने बनाया था। इन महाराजा को बागबानी का बहुत शौक था, इसीलिए उन्होंने अपने पैलेस के पास बारांदरी बाग का निर्माण करवाया। उनके पैलेस का नाम बारांदरी पैलेस हैं। इस पैलेस को अब हैरीटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। यह पंजाब का पहला हैरीटेज होटल हैं, जो नीमराना होटल चेन में आता हैं। बारांदरी बाग में प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं लगती। बारांदरी बाग तीन से चार किलोमीटर में फैला हुआ है। शहर के लोग यहां सुबह से लेकर शाम तक टहलने सैर करने के लिए आते हैं। मौजूदा सरकार ने इस बाग में एक open gym भी बनाया है, जहां बहुत सारी कसरत करने वाली मशीनों को लगाया गया है। बारांदरी बाग को मुगल कला के अनुसार बनाया गया है। बीच में एक छोटी नहर और आसपास बाग। यहां आपको बहुत पुराने वृक्ष मिलेंगे। इन वृक्षों की महक आपके मन को मोह लेगी। यहां आप टहल सकते हो, अगर आप के पास कोई किताब हो तो आप किसी वृक्ष के नीचे बैठ कर किताब पढ़ सकते हो। आप अपने आप को कुदरत के करीब महसूस कर सकते हो इस बाग में। यहां बहुत सारे वृक्षों के ऊपर उसके नाम लिखे हुए हैं। मुझे भी इस खूबसूरत बाग में जाने का मौका मिला। मैंने भी दो घंटे तक कुदरत की गोद का आनंद लिया। जब भी आप पटियाला आए तो बारांदरी बाग को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लेना। यह जगह आपको बहुत आनंद देगी ।
धन्यवाद।

बारांदरी बाग पटियाला का प्रवेश द्वार

Photo of बागों का शहर पटियाला by Dr. Yadwinder Singh

बारांदरी बाग का खूबसूरत दृश्य

Photo of बागों का शहर पटियाला by Dr. Yadwinder Singh

बाग में सिंबल वृक्ष का दृश्य

Photo of बागों का शहर पटियाला by Dr. Yadwinder Singh

बाग में वृक्ष पर लिखा हुआ एक संदेश

Photo of बागों का शहर पटियाला by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads