अगर आप जंगल और जंगली जानवरों को देखने के शौकीन है तो ये जगह आपके लिए बेहद खास है । नेपाल राष्ट के हिमालय पर्वत की चोटी से निकली नारायणी नदी के तट पर सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के मनोरम वादियों के बीच में स्थित है दर्जनिया ताल ।
दर्जनिया ताल मगरमच्छो का घर हैं जहां चारो ओर से फैली हरियाली और नारायणी नदी के लहरों के साथ मधुर स्वरों के बीच जंगलों से घिरे एक ताल में अगर आपको एक दो नही बल्कि सैकड़ों मगरमच्छ एक साथ दिख जाए तो आपके यात्रा का आनंद कितना सुहाना होगा।
कहा हैं दर्जनिया ताल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल में स्थित महराजगंज जिले से दर्जनिया ताल की दूरी लगभग 40 किमी है जो जिले के अंतिम बसा गांव भेड़ियारी में स्थित है। गांव के सटे ताल में करीब 650 मगरमच्छ रहते है जो ताल में निर्मित टिलो पर अपने झुण्ड के साथ आकर अपने रंग बिखेरते है और अपने अपने शिकार के लिए टीलो से पानी में छलांग लगाते है जिसे देखकर मन खुश जाता है।
दर्जनिया ताल से थोड़ी दूरी पर नारायणी नदी बहती है जहा आपको डॉलफिन और धड़ियाल भी दिखाई देंगे नारायणी नदी के दूसरे छोर से आपको सोहगी बरवा गांव का अत्यंत शोभनीय टापू भी देखने को मिल जाएगा।
दर्जनिया ताल घुमने का सही समय
दर्जनिया ताल घूमने और मगरमच्छों को देखने का सही समय ठंड के मौसम में नवम्बर से मार्च तक होता है। जहा ठंड से बचने के लिए मगरमच्छ अधिकतर पानी में बने टिलो पर आकर अपने झुंड में खेलते नजर आते है ।
कैस पहुंचे दर्जनिया ताल
दर्जनिया ताल पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन गोरखपुर है। वहा से दर्जनिया ताल की दूरी लगभग 100 किमी है। जहा आप बस, टैक्सी या निजी साधन के द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।