लखनऊ यानी की नवाबों का शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी और दिल्ली की शियासत तय करने वाला राज्य
लखनऊ का इतिहास
लखनऊ प्राचीन कोसल राज्य का हिस्सा था। यह भगवान राम की विरासत थी जिसे उन्होंने अपने भाई लक्ष्मण को समर्पित कर दिया था। अत: इसे लक्ष्मणावती, लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना गया, जो बाद में बदल कर लखनऊ हो गया। यहां से अयोध्या भी मात्र ८० मील दूरी पर स्थित है।
वैसे लखनऊ घूमने के लिए आप को कमसे कम 3,4 दिन का समय चाहिए
क्योकि यंहा घूमने के लिए एक नही बहुत सारी जगह है
एक कहावत है हमारे लखनऊ की
लखनऊ की शान हजरत गंज और हजरत गंज की शान प्रिंस मार्केट
खरीदारि के शौक़ीन लोगो के लिए ये एक किसी माल से कम नही
लखनऊ मे घूमने की और भी जगह है जैसे
मरीन ड्राइव
साइंस सिटी
जानेश्वर मिश्र पार्क
अम्बेडकर पार्क
चिड़िया घर
इमामबाड़ा
भूल भूलैया
घंटा घर
रजिडेंसी
नक्षत्र शाला
लखनऊ चारबाग़ स्टेशन
और जो खाने पिने के शौक़ीन है
उनके लिय तो जयका हि जयका है
अश्वनी की लस्सी
प्रकाश कुल्फी
बाजपेई पुड़ी
शर्मा जी की चाय
हमारे लखनऊ मे चिकन खाने के साथ साथ पहना भी जाता है