भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर

Tripoto
28th Mar 2022
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Day 1

लोगों को गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) का इंतजार रहता है ताकि वह अच्छे और सुंदर हिल स्टेशन्स पर जाकर अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकें। इस बार अगर आप भीड़भाड़ से दूर गर्मियों की छुट्टियां जरा हटकर बिताना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता सकते हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है
कोरोना के कहर ने लगभग 2 साल तक लोगों को अपने घरों में कैद कर रखा था। कोरोना (Corona) से बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया जा रहा था। हालांकि अब स्थिति कुछ सामान्य हुई है और लोग अपने घरों से निकलकर अपना मूड फ्रेश (Mood Fresh) करने के लिए बाहर घूमने जा रहे हैं। आपको बता दें कि लोगों को गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) का इंतजार रहता है ताकि वह अच्छे और सुंदर हिल स्टेशन्स पर जाकर अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकें। इस बार अगर आप भीड़भाड़ से दूर गर्मियों की छुट्टियां जरा हटकर बिताना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता सकते हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ये जगहें काफी खूबसूरत हैं और आप यहां पर यादगार पल बिता सकते हैं।।

Day 2

चटपाल, जम्मू-कश्मीर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में मौजूद हर एक पर्यटकों को अपनी ओर खींचती ही। जम्मू-कश्मीर का चटपाल एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है जहां इस बार आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। चटपाल, कश्मीर घाटी के शांगस जिले में स्थित है। जम्मू-कश्मीर के इस ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर वह सबकुछ है। जो आप अपनी छुट्टियों के लिए चाहते हैं। यह जगह प्रकृतिक सुंदरता से भरी हुई है। हालांकि बहुत कम लोग इस जगह के बारे में जानते हैं। यहां आप भीड़ भाड़ से दूर ठंडे पानी के नदी के किनारों पर और हरे-भरे घास के मैदानों में अच्छा समय बिता सकते हैं। चटपाल फैमिली ट्रिप या पार्टनर के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां पहुचने के लिए आप श्रीनगर से चटपाल के लिए कैब किराए पर ले सकते हैं। यहां जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट के कई कॉटेज मौजूद हैं जहां आप अपने ठहरने का इंतजाम कर सकते हैं।।

Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Day 3

अस्कोट, उत्तराखंड
उत्तराखंड का अस्कोट ऑफबीट हिल स्टेशन भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है। अस्कोट के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। अगर आप हिमालय में इस ऑफबीट डेस्टिनेशन को अपनी छुट्टियों के लिए चुनते हैं। तो यहां आप हरे-भरे देवदार के पेड़ और रोडोडेड्रौन वन देख सकते हैं। अस्कोट में आप अपने पार्टनर के साथ एकांत में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के काठगोदाम तक के लिए ट्रेन ले सकते हैं। उसके बाद अस्कोट के लिए आपको कैब किराए पर लेनी होगी। वहीं अस्कोट के लिए देहरादून और पिथौरागढ़ से फ्लाइट कनेक्टिविटी है। इसलिए अगर आप चाहें तो देहरादून और वहां से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट ले सकते हैं या फिर दिल्ली से देहरादून के लिए बस ले सकते हैं। अस्कोट में पीडब्ल्यूडी का रेस्ट हाउस है। जहां पर आप ठहर सकते हैं।।

Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Day 4

केम्म्रगुंडी, कर्नाटक
अगर आपको दक्षिण भारत पसंद है तो आप इस बार की छुट्टियों में कर्नाटक पहुंच सकते हैं। जब साउथ में हिल स्टेशनों की बात आती है। तो पर्यटक अक्सर दक्षिण भारत के ऊटी और कोडाईकनाल के बारे में प्लानिंग करने लगते हैं लेकिन कम्म्रगुंडी एक ऐसा डेस्टिनेशन है। जो कर्नाटक के चिक्कमंगलरू जिले में स्थित है। बंगलुरू से लगभग 273 किलोमीटर दूर यह एक ऐसी जगह है जहां झरने और पहाड़ जैसे मनोरम दृश्यों के बीच कुछ दिनों तक आराम करने का मौका मिलेगा। केम्म्रगुंडी जगह सड़क मार्ग चिक्कमंगलुरू से 53 किलोमीटर दूर है। यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप लिंगदहली से निजी बस पकड़कर यहां पहुंच सकते हैं। यहां पर राजभवन के पास ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस मौजूद है।।

Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Day 5

कल्पा , हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश, उत्तर भारत के उन स्थानों में से एक है, जहां ऑफबीट डेस्टिनेशन्स की कोई कमी नहीं है। हिमाचल प्रदेश के किन्नोर जिले में कल्पा एक ऐसी जगह है, जो गर्मी की छुट्टियों के लिए बहुत ही अच्छी है। सतलुज नदी घाट का यह शहर सेब के बाग और घने देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के इस शहर के आसपास कई ट्रैक हैं, जहां पर आप एडवेंचर ट्रैकिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। कल्पा सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।. यहां शिमला और मनाली के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है। अगर आप दिल्ली से बस लेने का प्लान कर रहे हैं तो रिकॉन्ग पियो तक स्टेट बस उपलब्ध है। यहां पर ठहरने के लिए कल्पा और रिकॉन्ग में कई अच्छे होटल मौजूद हैं।।

Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Day 6

तुंगी, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के लोनावला, खंडाला और महाबलेश्वर में तो आपने कई छुट्टियां बिताई होंगी । लेकिन इस बार महाराष्ट के एक ऑफबीट डेस्टिनेशन तुंगी का आनंद लें।  तुंगी के सुंदर प्राकृतिक दृश्य आपके दिल को खुश कर देंगे. तुंगी पुणे से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तुंगी में आराम करने और खुद को रीफ्रेश करने के अलावा पावना झील के आसपास ट्रैकिंग भी की जा सकती है। आप पुणे से तुंगी सड़क मार्ग से आसानी से जा सकते हैं। यहां कई अच्छे होटल हैं। जहां आप अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ ठहर सकते हैं।।

Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar
Photo of भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने पहुंचें इन ऑफबीट खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर by kapil kumar

Further Reads