भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी

Tripoto
23rd Mar 2022
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Day 1

भानगढ़ का किला राजस्थान

भानगढ़ के किलों को एक्सप्लोर करते समय आपको एक अजीब सी बेचैनी और चिंता महसूस होगी। अफवाहों की मानें तो यहां कई लोग लापता भी हो चुके हैं। इस किले का रहस्य कई लोगों को रोमांच से भर देता है। इस जगह पर सिर्फ दिन में ही घूमने की अनुमति है। रात में ये जगह पूरी तरह से लोगो के घूमने के लिए बंद कर दी जाती है ।

वैज्ञानिक भानगढ़ की कहानियों को खारिज करते हैं। लेकिन गांव के लोग अभी भी इस किले को भूतिया मानते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एक औरत के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनी हैं। साथ ही उनका कहना है कि किले से संगीत की आवाजें भी आती हैं और कभी-कभी उन्हें परछाइयां भी दिखाई देती हैं।

भानगढ़ किले का समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक

कैसे पहुचे :-

सड़क मार्ग से: भानगढ़ फोर्ट, जिसे भानगढ़ का किला भी कहा जाता है, दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर दूर है

ट्रेन यात्रा : वैकल्पिक रूप से, आप नई दिल्ली से अलवर के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ले सकते हैं और फिर भानगढ़ किले के लिए टैक्सी का इंतजाम कर सकते हैं।

Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Day 2

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

साउथ की तरफ रहने वालों के लिए घोस्ट लवर्स के लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी एक बेस्ट ऑप्शन है। ऐसा कहा जाता है कि यहां शहीद सैनिकों की आत्मा भटकती है। इतिहास की मानें तो यहां कभी निजामों का जंग का मैदान हुआ करता था। लोग कहते हैं यहां आज के समय में भी मरे हुए सैनिकों की आत्माएं भटकती हैं जो शाम के समय लोगों को परेशान करती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रोमोजी फिल्म सिटी देश की सबसे भूतहा जगहों में से एक है। कोई यहां शाम के वक्त अकेले घूमने की गलती नहीं करता।

यह भारत के तेलगाना राज्य में स्थित है I इस स्टूडियो का कुल विस्तार 200 एकड़ परिसर में फैला हुआ है RAMOJI film city Hyderabad की स्थापना 1996 में दक्षिण के मशहूर निर्माता रामजी राव के द्वारा किया गया था।

Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Day 3

बृज राजभवन हेरिटेज होटल, कोटा

178 साल पुराने बृज राजभवन पैलेस को 1980 के दशक में एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया था। ऐसा माना जाता है कि यहां मेजर बर्टन का जेंटलमैन घोस्ट रहता है। कोटा की पूर्व महारानी ने भी दावा किया था कि उन्होंने अपने ड्राइंग रूम में कई बार मेजर चालर्स बार्ट्न के भूत को देखा । महारानी के मुताबित भूत ने उन्हें कभी भी कोई नुकसान नही पहुचाया ।

लोग बताते हैं कि इस हैरिटेज होटल में रात में ड्यूटी पर तैनात कोई सिक्योरिटी गार्ड सोता है तो उसे जोरदार थप्पड़ पड़ता है। थप्पड़ इतना जोरदार होता है कि वह जिंदगी भर उसे भूल नहीं पाता। ऐसे में गार्ड सोने कि सोचता भी नहीं है और चुपचाप अपनी ड्यूटी करता है। लेकिन ये बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात ये है कि थप्पड़ मारने वाले शख्स को आज तक किसी ने नहीं देखा।।

Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Day 4

डुमास बीच, गुजरात

कई लोगों का दावा है कि गुजरात के डुमास बीच में अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस हिंदू श्मशान स्थल में मृत लोगों की आत्माएं भटकती हैं।डुमास बीच अरब सागर से लगा हुआ है। ये बीच गुजरात के सूरत शहर से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लोगों की मानें तो अंधेरा होने के बाद इस बीच पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगती हैं। जिन्हें काफी दूर से भी सुना जा सकता है। इसके साथ ही ये बीच अपने रेत के कारण भी काफी प्रसिद्ध है दरअसल यहां का रेत काले रंग की है।

कुत्तों की एबनॉर्मल एक्टिविटीज?

हालांकि, कुछ लोग यहां पर भूत-प्रेत होने की बात को सिरे से नकारते हैं। उनका कहना है कि रात में यहां कुत्ते मौजूद होते हैं। उन्हीं की आवाजें और दौड़भाग से लोग डर जाते हैं। दरअसल, यहां की रेत काली है। जिसके चलते डरावना माहौल नजर आता है। वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बीच पर आते ही कुत्ते रोने लगते हैं और इधर-उधर भागते हुए नजर आते हैं।

Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Day 5

कुलधरा गांव, राजस्थान

राजस्थान के इस गांव को 'घोस्ट विलेज ऑफ राजस्थान' के नाम से भी जाना जाता है। ये गांव आपको दुखी होने पर मजबूर कर देगा। कुलधरा गांव के लिए कहा जाता है कि 84 लोगों ने इस गांव को हमेशा वीरान रहने का श्राप दिया था।

कहानी जो थोड़ा वैज्ञानिक भी लगती है। उसके मुताबिक पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा इस गांव को छोड़ने की मुख्य वजह सूखा और गांव में पानी के जलस्तर का नीचे गिरना था। हालांकि आज भी कई लोगों का कहना है कि इस गांव में श्राप के कारण भूतिया घटनाएं होती हैं।

Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar
Photo of भारत की कुछ ऐसे पर्यटन स्थल जो है हॉन्टेड जहा जाने पर आप की भी रूह कांप जाएगी by kapil kumar

Further Reads