Day 1
मध्यप्रदेश का दूसरा और भारत का तेइसवा (23th)सबसे ऊंचा जलप्रपात, चचाई, रीवा शहर के 34 किलोमीटर दूर सिरमौर तहसील मे स्थित है चचाई जलप्रपात बिहाड़ नदी पर 130 मीटर से अधिक ऊचाई पर स्थित है यह भारत मे सबसे ऊंचे एकल -बून्द वाले झरने मे गिना जाता है चचाई फॉल कायाकल्प के कारण होने वाले निक पांइट का एक उदाहरण है निक पांइट या बस निक भी कहा जाता है मानसून मे जब चित्रकूट हिल्स (रीवा के पठार ) से पानी ज़ब बिहाड़ नदी मे गिरता है जो दृश्य बड़ा ही मनमोहक होता है और खूबसूरती ऐसी की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहलाल नेहरू भी इसके मुरीद थे
![Photo of भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहलाल नेहरू भी इसके मुरीद थे by RAVI TRAVELS](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2106936/SpotDocument/1647941046_1647941044684.jpg.webp)
![Photo of भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहलाल नेहरू भी इसके मुरीद थे by RAVI TRAVELS](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2106936/SpotDocument/1647941395_1647941393715.jpg.webp)