हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में जो कि नवाबो के शहर के नाम से भी मशहूर है लखनऊ। जो इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है और भारत का 11वा सबसे बड़ा शहर भी है। एक रिसर्च के अनुसार यह शहर दूसरा सबसे ज्यादा खुश रहने वाला शहर भी है।
लखनऊ अपने नवाबी अंदाज और ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना भी जाना जाता है। नवाबो के शहर लखनऊ का पुराना नाम लखनपुर था।
लखनऊ अपने नबाबी इतिहास और शाही खान पान के अतिरिक्त पर्यटन स्थल के लिए भी जाना जाता है। जहाँ हर साल लाखो शैलानी लखनऊ शहर के भ्रमण के लिए इसकी खूबसूरती को देखने लिए यहाँ आते है ।
तो आइए जानते है लखनऊ के कुछ दार्शनिक स्थल जहा पर आप अपना दिन एन्जॉय कर सकते है और उन जगहों का लुप्त उठा सकते है।
वैसे अगर आप किसी अन्य राज्य से घूमने का रहे है तो आपको बता दे कि आप कम से कम 3 दिन का समय जरूर ले कर आये। जिससे आप लखनऊ को सही मायनों में पूरा एक्स्प्लोर कर पाएंगे।
मरीन ड्राइव लखनऊ
गोमती नदी के किनारे पर स्थित लखनऊ का मरीन ड्राइव लखनऊ पर्यटन स्थल में पर्यटकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है यहाँ शाम होते ही दर्शनार्थियों की टोली उमड़ पड़ती है ।
आंबेडकर पार्क और गोमती नदी के मध्य स्थित ये जगह लखनऊ में काफी ज्यादा मशहूर है। मरीन ड्राइव और गोमती नदी के बीच मे है गोमती रिवर फ्रंट पार्क जो की बहुत ही खूबसूरत है। शाम को वह का नजारा देखते ही बनता है। उससे थोड़ी ही दूर पर बना है। 1090 चौराहा जहा पर आप शाम को पहुच कर अनेको प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड का लुफ्त उठा सकते है। शाम होते ही वह पर मेला से लग जाता है। अगर आप लखनऊ आये तो मरीन ड्राइव घूमना बिल्कुल न भूले।
जानेस्वर मिश्रा पार्क लखनऊ
लखनऊ के सबसे बड़ा पार्क जहा पर सबसे सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते है। लखनऊ के गोमती नगर में स्थित यह पार्क लगभग 375 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका निर्माण माननीय अखिलेश यादव ने सपा सरकार के कार्यकाल में करवाया था। पार्क में 40 एकड़ में बना खूबसूरत कृत्रिम झील यहाँ आने बाले पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर देते है । ये भारत का ही नही बल्कि एशिया महाद्वीप के सबसे बड़ा पार्क भी है। इस पार्क में बच्चो के खेलने के लिए बहुत से प्रकार के झूले मौजूद है। इस पार्क में अगर आप चाहे तो झील में नाव की सवारी भी कर सकते है। इसके अलावा इस पार्क में पर्यटकों के देखने ले लिए भारतीय सेना का मृग 21 लड़ाकू विमान भी रखा हुआ है। इसके अलावा जनेश्वर जी की बहुत ही विशाल मूर्ति भी स्थापित है। इन सब के अलावा इस पार्क में एक बहुत ही बड़ा भारत का तिरंगा भी मौजूद है।
अम्बेडकर पार्क
मरीन ड्राइव के पास ही मोजूद है एक हाथी वाला पार्क जिसे अम्बेडकर पार्क के नाम से जाना जाता है। पार्क का निर्माण स्पेशल गुलाबी पत्थरो से किया गया है जो रात के झिलमिल रौशनी में बेहद सुहाना लगता है। पार्क के अंदर सैकड़ो हाथियों की खूबसूरत प्रतिमाये मौजूद है जो देखने में बिलकुल जीवंत सा प्रतीत होती है। अगर आप लखनऊ घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो इस जगह को अवश्य घूमिएगा ।
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ
लखनऊ की यह ऐतिहासिक धरोहर पूरे भारत मे मशहूर है। इस बेहतरीन ईमारत का निर्माण 1754 में मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से आसफुद्दौला के द्वारा करवाया गया था। इसे बनाने में 14 वर्षो का समय लग गया था ।
बड़ा इमामबाड़ा के आसपास क्या देखें?
- रूमी दरवाजा
- बावली
- गार्डन
- भूल भुलैया
- घंटा घर
- पिक्चर गैलरी
इमामबाड़ा का प्रवेश शुल्क मात्रा 50 रूपया है ।
चन्द्रिका देवी मंदिर
लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक, यह मंदिर लखनऊ शहर से थोड़ी दूर पर बना हुआ है। जहाँ पर दरसन के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है। चंद्रिका देवी मंदिर जो देवी दुर्गा को समर्पित है इसके गर्व गृह में विराजमान प्रतिमा काली , लक्ष्मी , और दुर्गा का संयुक्त रूप माना जाता है। मंदिर परिसर में एक झील मौजूद है जहा पर भगवान शिव जी विशाल मूर्ति के रूप में विराजमान है। माता चंद्रिका देवी का यह मंदिर 52 शक्ति पीठ में से एक है। यह पर तो वैसे हमेसा ही भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन अमावस्या के दिन बहुत ही ज्यादा भक्त माता के दर्शन के लिए आते है। आप भी जब लखनऊ घूमने आए तो एक बार माता के दर्शन के लिए अवस्य जाए।
म्यूजिकल फाउंटेन लखनऊ
चारबाग रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी राजाजी पुरम कॉलोनी पर मौजूद टिकैत राइ नमक इस झील में निर्मित संगीतमय फब्बारे स्पेशल रूप से फ्रांस से मँगबै गए थे। जो शाम होते ही शहर की सुंदरता को और भी निखार देता है। तरह-तरह संगीत के धुनों पर झूमते रंग बिरंगे फब्बारे काफी ज्यादा सुकून भरा लगता है।
चिड़िया घर लखनऊ
चार बाग़ रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर की दूर बनारसी बाग़ पर स्थित इस चिड़िया घर में बिभिन्न पशु पक्षियों को मुक्ति विहार करते देखा जा सकता है। चिड़िया घर के अंदर स्थित बेहतरीन झील में पर्यटक पैडल बोट का बखूबी आनंद उठा सकते है। इसके अलाबा रेलगाड़ी तथा हाथी की सवारी का लुप्त उठाना हो तो पहुंच जाईये लखनऊ के इस चिड़िया घर में घूमने।यहाँ पर कई विलुप्त हो चुके प्रजातियों के पक्षियों को देखा जा सकता है।
फ़ीनिक्स पलसीओ मॉल
13.53 एकड़ में फैला फिनिक्स पलासियो बाहर से जितना भव्य दिखता है, भीतर भी आधुनिकता और ऐतिहासिकता को समेटे हुए है। शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के बगल में बनाए गए इस शॉपिंग मॉल में लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों और यहां की संस्कृति की छाप को भी शामिल करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही इस मॉल में 7 से भी ज्यादा उन ब्रांच को शामिल किया गया है, जो अब तक उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी नहीं थीं। इन ब्रांच में स्टारबक्स, अरमानी, गास, स्टीव मेडन, अंडर कीथ जैसे कई नाम शामिल हैं।
इसे भी अवश्य पढ़ें: आनंदी वॉटर पार्क, चंद्रिका देवी मंदिर, देवा शरीफ