आई ए चलते हैं एक अनोखे सफर पर बनारस बोले तो काशी

Tripoto
17th Mar 2022
Day 1

this is my introduction

मैं U. P  गोरखपुर का रहने वाला हूँ

क्या बताऊँ बनारस के बारी में बनारस इश्क है बनारसी पान और काशी विश्वनाथ की घंटियों की आवाज़ ।

   आई ए चलते है बनारस के सफर पर।

हमने रात को 11:20 पर गोरखपुर से बनारस के लिए ट्रेन पकड़ी बिना टिकट के हम लोग निकल चुके थे  एक अनोखी यात्रा पर दिन ही खराब था T. T ने हमे पकड़ लिया फिर हम लोगों ने कुछ दंड शुल्क भरा उसके दो घंटे के बाद हम लोग बनारस  स्‍टेशन पर पहुँच गये थे ।

Day 2

फिर हम लोग आटो पकड़ कर अस्सी घाट पर गए मैंने पहली बार गंगा नदी को देखा था।
हम और हमारे साथी लोगो ने गंगा नदी मे स्नान किया

सुबह ए बनारस

Photo of आई ए चलते हैं एक अनोखे सफर पर बनारस बोले तो काशी by Harshit Yadav

मैं शाम बन जाऊँ अवध की , तुम सुबह ए बनारस बन जाओ

Photo of आई ए चलते हैं एक अनोखे सफर पर बनारस बोले तो काशी by Harshit Yadav

उस के बाद हम लोग काशी विश्वनाथ मन्दिर का दर्शन करने गए

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो.

Photo of आई ए चलते हैं एक अनोखे सफर पर बनारस बोले तो काशी by Harshit Yadav


दर्शन करने के बाद हम लोगो को भूख लग गई थी फिर हम लोगोँ ने बनारसी कचोरी और जलेबी खाई उसके बाद हम लोग निकल चुके थे बनारस को देखने के लिए।
तकरीबन 3 घंटे घूमने के बाद हम लोग काफी तक चुके थे
हम लोगो को आराम करने की जरूरत थी आराम करने के लिये ।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पार्क मे गए वहां पर 2 घंटे आराम करने के बाद हम लोग गंगा आरती देखने के लिए वापस आ गए आरती देखने के बाद हम लोग वापस स्‍टेशन पर चले गए ।

ये थी मेरी पहली यात्रा 

Further Reads