हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मैं ढोलक पर्वत श्रंखला में 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान श्री गणेश जी के रहस्यमय मंदिर की। इस रहस्यमय मंदिर को साल 2012 में खोजा गया। मान्यता है कि इस मूर्ति का निर्माण 11वीं शताब्दी में चिंदक नागवंशी शासको द्वारा अपने क्षेत्र की अखंडता और संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए इस ऊंची पहाड़ी पर अपने आराध्य देव भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का निर्माण करवाया था। ट्रैकिंग करने वालों के लिए भी यह स्थान सही है।
कैसे पहुंचे- हवाई मार्ग द्वारा- इसके पास में रायपुर और विशाखापट्टनम निकटतम प्रमुख हवाई अड्डे हैं, ये दोनों जगह जिले मुख्यालय दंतेवाड़ा से सड़क मार्ग दुरी करीब 400 किलोमीटर हैं। जगदलपुर निकटतम मिनी हवाई अड्डा है जिसमें रायपुर और विशाखापट्टनम दोनों के साथ उड़ान कनेक्टिविटी है।
ट्रेन द्वारा-विशाखापट्टनम जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से ट्रेन से जुड़ा हुआ है। विशाखापट्टनम और दंतेवाड़ा के बीच दो दैनिक ट्रेनें उपलब्ध हैं।
सड़क परिवहन द्वारा-रायपुर और दंतेवाड़ा के बीच नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं, दंतेवाड़ा नियमित बस सेवाओं के माध्यम से हैदराबाद और विशाखापट्टनम से भी जुड़ा हुआ है।