भारत देश बहुत से राज्यों से मिलकर बना हुआ है ।उनमें से एक प्रमुख राज्य आसाम है।पूर्वोत्तर राज्यों में आसाम प्रमुख है। आसाम राज्य का मुख्य शहर गुवाहाटी है। यह गेट वे ऑफ़ नार्थ ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है। आसाम की राजधानी दिसपुर है। दिसपुर गुवाहाटी का सबर्ब है। आसाम चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है। टी स्टेट से संबन्धित सभी ऑफिस गुवाहाटी में स्थित हैं। आसामीज यहां पर मुख्य तौर पर बोली जाने वाली भाषा है।
दर्शनीय स्थान_:
कामाक्षा मन्दिर
उमानंदो
बशिष्टो
बालाजी मन्दिर
कलाक्षेत्र
आसाम जू
प्लेनीटोरियम
स्टेडियम
क्रू राइड इन ब्रह्म्पुत्रा
ड्राइविंग ऑन सराइ घाट ब्रिज
पबित्रा वाइल्ड लाइफ
मुख्य बाजार_:
फैन्सी बाजार
पलटनबाजार
उलूबारी
जी एस रोड
पान बाजार
मुख्य निवास क्षेत्र _:
ए के आज़ाद रोड
ए टी रोड
आनंद नगर
बेलटोला
प्रमुख
बराबरी
क्रिश्चियन बस्ती
खरीददारी _:
आसाम चाय
आसाम सिल्क साडी व ड्रेस मटेरियल
बान्स से निर्मित सामान
लोकल फूड आइटम्स जैसे पीठा व आचार
गुवाहाटी में कल्चरीज्म व डाइवरसिटी देखने को मिलती है।
समय निकाल कर जरूर जाये।