विश्व कि सबसे बड़ी प्रतिमा जो अपने देश भारत मे है उसे देखना तो बनता है।
जब आप एकता नगर केवड़िया पहुंचते है तो सच मे आप अभिभूत हो जाते है की आज जिनके कारण आप आज़ादी, सीमा सुरक्षा और सभी सुख सुविधा का आनंद ले रहे है आज उन्हें वो सम्मान मिल रहा है।
आप यह प्रतिमा ही नहीं बल्कि वहाँ की सोच से भी गौरवान्वित होते है।
तो शुरू करते हमारे सफर से....
समय और किराया netrang to ekta nagar (kevadiya ):-
सबसे पहले आप ये जान ले अगर आप netrang से आ रहे है तो आप को यहाँ पहुंचने मे कम से कम डेढ़ से 2 घंटा लगता है और आपकी टैक्सी का किराया कम से कम 3000 ₹ तक का होता है।सबसे जरुरी बात यह है की statue ऑफ़ यूनिटी सोमवार को बंद रहता है।
जिसमे यह टैक्सी पूरे दिन के लिए की जाती है पर टैक्सी आपको एकता नगर के एंट्रेंस जहाँ पर कार पार्किंग है वहाँ पर छोड़ती है और आपके घूमकर वापिस आने तक का इंतजार करती है।
बस सर्विस :-
पर सवाल यह है की जब टैक्सी पूरे दिन की गई है तो यह हमें एकता नगर के अंदर क्यों नहीं घुमा रही हैं?
उसका जवाब है कि एकता नगर के एंट्रेंस पर आपको अपनी टैक्सी या फिर आपका प्राइवेट व्हिकल इसलिए छोड़ना पड़ता है क्योंकि वहां पर हर जगह जाने के लिए बस की सेवा ली जाती है जो बिल्कुल मुफ्त है।यह सभी बसें air-conditioning के साथ है।
E-Rickesha :-
इसके साथ ही यहां पर ई-रिक्शा भी चलते हैं जो आपको फिक्स भाड़े के साथ ही दर्शनीय स्थान पर लेकर जाते हैं और इनकी खासियत यह है कि सभी चालक महिला है।
दूसरा किराया सभी जगह जाने के लिए फिक्स्ड है। आप अलग -अलग ई-रिक्शा से पूछकर समय ना गवाएं।
क्योंकि आपको हर पार्क में घूमने में कम से कम डेढ़ से 2 घंटा लगता है और काफी लम्बा चलना पड़ता है।
टिकट :-
स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आप अपना टिकट; टिकट विंडो से और SOTY की वेबसाइट या फिर SOTY के ऐप से भी ले सकते हैं।
पर ऐप का इस्तेमाल करना आपको ज्यादा आसान पड़ेगा साथ ही आपको बहुत सारी इनफार्मेशन भी उससे मिल जाती हैं।
समय सीमा :-
फैमिली के साथ है जिसमे आपके साथ बुजुर्ग और बच्चे भी है तो आप उनके साथ क्या और कितना घूम सकते है तो
मैंने जब सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के बारे मे सुना तो मुझे लगा की ठीक है 1 statue ही तो है ज्यादा समय नहीं लगेगा वहाँ घूमने मे 1 दिन काफी रहेगा पर ये गलतफहमी थी जब मै इसकी site पर गयी तो मुझे काफी सारे attrections दिखाई दिए जैसे कि पहले ही बताया है आपको सभी जगह घूमने में डेढ़ -दो घंटा या उससे ज़्यादा भी लग सकता है।
खाना -पीना :-
सभी जगह पार्क के बाहर आपको छोटी दुकाने मिलती है जहाँ से आपको कोल्ड्रिंक्स, आइसक्रीम, चिप्स आदि मिल जाते है।
किसी किसी जगह पर आपको चाय, कॉफ़ी, पैटिस मिल सकते है।
कुछ फ़ूड स्टाल्स आपको अंदर भी मिल सकते है।
ट्रिप प्लानिंग :-
हम अपनी ट्रिप को 2 पार्ट्स मे divide करते है। एक नर्मदा नदी के लेफ्ट किनारे पर और दूसरा नदी के राइट किनारे पर।
नदी के एक तरफ है
स्टैचू ऑफ यूनिटी, लाइट एंड साउंड शो
ग्लो गार्डन
वैली ऑफ़ फ्लॉवर्स
जंगल सफारी
डायनो ट्रेल
पेट ज़ोन
विश्व वन
डैम व्यू पॉइंट
दूसरी तरफ है
कैक्टस गार्डन उसी के साथ लगा हुआ है बटरफ्लाई गार्डन
एकता नर्सरी
नर्मदा आरती तट
ज़रवानी वाटर फॉल
नौका विहार
चिल्ड्रन नुट्रिशन पार्क, एकता मॉल, एकता कैफ़े,आरोग्य सेतु वन ये सभी एकता नगर कार पार्किंग के पास है।
मेज़ गार्डन, कमलम गार्डन जल्द ही वहाँ के नये आकर्षण केंद्र होने वाले है जिनका काम अभी चालू है।
एकता नगर के बाहर का अन्य आकर्षक स्थान :-
इसके अलावा नीलकंठ धाम मंदिर,पोइचा जो SOTY का हिस्सा नहीं है और एकता नगर स्टेशन से 37 कम दूर है। यहाँ पहुंचने के लिए 1 घंटा लग जाता है।
इसे सिर्फ मंदिर समझ कर इसे skip मत करियेगा ये photography के लिए बहुत सुन्दर है और यहाँ की आरती छोड़ने की भूल भी बिल्कुल मत करियेगा।
ये बहुत अलौकिक है।
घूमने जाने का समय :-
मुझे लगता है यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर, जनवरी और
मानसून रहेगा। मानसून इसलिए क्योंकि ये पूरा एरिया हरियाली से भरा हुआ है जो मानसून में अलौकिक होगा।
टिकट्स और टाइम स्लॉट कौनसा चुनें :-
SOTY के साथ ही आपको, प्रोजेक्शन maping और वैली ऑफ़ फ्लॉवर्स की टिकट फ्री मिलती है।
SOTY मे आप एक्सप्रेस टिकट लेने से आप लंबी लाइन मे घंटो खड़े होने से बच जाते है और आपको व्यू गैलरी access भी मिल जाता है।
एक्सप्रेस टिकट बड़े और बच्चों के लिए एक ही प्राइस पर है 1030₹. साथ ही जब आप यह टिकट लेते है तो आपको एंट्री टिकट नहीं लेना है।
SOTY के लिए आपको स्लॉट लेना होता है।
लाइट एंड साउंड शो के लिए शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक का टाइम मिलता है।
शो के लिए दो जगह है एक जहां है पर हेलीपैड एरिया है और दूसरी जो कैंपस में है।
कैंपस से हमें ज्यादा अच्छा व्यू मिलता है इसलिए केंपस वाली टिकट बुक कराना एक अच्छी चॉइस है।
कैंपस में ही फूड कोर्ट भी है। जहां आप शो के बाद आप अपना डिनर ले सकते हैं।
अगर आपने कैंपस वाला व्यू लिया है तो कोशिश कीजियेगा की आप वहाँ जल्दी पहुचे क्योंकि वहाँ सीट फुल हो जाती हैं और आपको बहुत लंबा चलकर पीछे की सीट मिलती है,
यह भी हो सकता है कि आपको सीट ना भी मिले क्योंकि वहाँ कुछ लोगो ने पूरी सीट खुद और अपने 2 साल के बेबी के लिए ले रखी होंगी या फिर बैग को सीट पर रखा होगा और बिना यह देखे कि आप बुजुर्ग हैं या फिर कोई महिला जो पैर या कमर दर्द की वजह से ज्यादा नहीं चल पा रहे हैं आप को कोविड का बहाना कर के साथ में बैठने भी नहीं देंगे।
तो आपको जो आजूबाजू के पेड़ हैं उस के किनारे पर बैठकर यह शो देखना पड़ेगा जो हमारे जैसे बहुत सारे लोगो के साथ हुआ था।
आप अपने घूमने का दिन इस तरीके से भी प्लान कर सकते हैं
अगर आप 1 दिन में दो अट्रैक्शन रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप वैली ऑफ फ्लावर देखने जाएं और उसके बाद 4:00 से 6:00 तक का SOTY का टिकट ले ले गैलरी देखने के बाद आप वही बैठ कर लाइट शो का आनंद ले और उसके बाद आप बस से ग्लो गार्डन देखने जाएं जो सनसेट के बाद ही खुलता है और 10:00 बजे तक खुला रहता है।
वैली ऑफ फ्लावर में आपको बहुत सुंदर फ्लावर और बहुत ही अच्छा व्यू मिलता है देखने के लिए।
आपको वहां पर काफी लंबा चलना पड़ता है वहां पर कोई भी व्हीलचेयर की सुविधा नहीं है ना ही वहां पर अंदर बैठने के लिए कोई चीज बनाई गई है। अगर आप इतने एक्टिव नहीं है और कोविड-19 मे घर पर रहकर ज्यादा वर्कआउट ना करने कि वजह से आपकी बॉडी काफी जल्दी थक जाती है या फिर आप बुजुर्ग हैं तो आप कोशिश करेगा कि आप 1 दिन में दो या तीन ही अट्रैक्शन रखें जिससे आपको ज्यादा थकान ना हो।
ग्लो गार्डन से वापस पार्किंग में जाने के लिए आपको बस का इंतजार करना पड़ेगा जो कम से कम 15 मिनट बाद आती है। आप चाहे तो ई-रिक्शा भी कर सकते हैं जो कि पेड होता है।
पर नाइट लाइट देखने के लिए आप ई-रिक्शा ही करें उससे आप को बस से ज्यादा मजा आता है।
दूसरे दिन के लिए आप एकता क्रूज,विश्व वन, जंगल सफारी, डैम व्यू पॉइंट या फिर उसके साथ ही डाइनो ट्रेल भी रख सकते हैं पर इस चीज का ध्यान रखें की सभी पार्क कि समय सीमा है।
कुछ पार्क सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही खुलते है।
जंगल सफारी :-
जंगल सफारी शाम के 5:00 बजे तक ही खुली होती है।
जंगल सफारी 2 पार्ट में विभाजित है जिसमें एक तरफ भाग इंडियन और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियन और अफ्रीकन एनिमल्स रखे गए हैं इंडियन सफारी में आपको बैटरी कार मिल जाती है जो आपको घुमा सकती हैं अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियन जानवरों को देखने के लिए आप पैदल चल सकते हैं।
एकता क्रूज :-
आप इस दिन पहले सुबह एकता क्रूज,विश्व वन,जंगल सफारी उसके बाद डैम व्यू देख सकते है। एकता क्रूज सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 तक रहता है तो आप क्रूज मे अपना सुबह का नाश्ता कर लें।
उसके बाद विश्व वन फिर जंगल सफारी और उसके बाद जंगल सफारी उसके बाद डाइनो ट्रेल जिसका कोई टिकट नहीं है वहाँ जा सकते है। यह भी डैम व्यू के पास ही है।
अगर आप थके नहीं है तो आप डैम व्यू मे लेजर लाइट शो होता है जो बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है।वहाँ जा कर बैठ सकते है।
यह भी फ्लावर ऑफ वैली के पास ही है।
तीसरा दिन हमने नर्मदा के दूसरे साइट कवर करे थे जिसमे हम सबसे पहले इसके लिए हमें फ्रंट व्यू देखा उसके बाद कैक्टस और बटरफ्लाई गार्डन, एकता नर्सरी उसके बाद आप चिल्ड्रन नुट्रिशन पार्क फिर एकता फ़ूड कोर्ट गए।
कैक्टस गार्डन :-
कैक्टस गार्डन जो है वह बटरफ्लाई गार्डन से ही लगा हुआ है.
सबसे पहले कैक्टस गार्डन में जाते हैं जहां पर आप को विभिन्न तरीके के कैक्टस देखने को मिलते हैं। एकता नगर में आपके लिए हर पार्क में एक गाइड होता है जो आपको वहां के विषय में ज्यादा अच्छे से प्रस्तुति देते हैं।
बटरफ्लाई गार्डन :-
कैक्ट्स गार्डन के अंदर जा कर ही बटरफ्लाई गार्डन मिलता है।
बटरफ्लाई गार्डन में बहुत सारी तितलियां थी जिन के विषय में हमारे गाइड में बहुत अच्छी जानकारी दी थी।
एकता नर्सरी :-
एकता नर्सरी मैं आपको विभिन्न तरीके के पौधे, बैम्बू क्राफ्ट,आर्गेनिक पॉट्स आप बना भी सकते है और खरीद भी।
चिल्ड्रन नुट्रिशन पार्क :-
इसके बाद आप चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क जा सकते हैं जिसकी टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से शाम के 7:30 बजे तक की होती है।
इसे आप घूमने के प्लान का हिस्सा जरूर बनाये।
नर्मदा आरती :-
शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक नर्मदा आरती होती है इसके लिए आपको फिर से चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क से बस पकड़ कर दोबारा एकता नर्सरी की तरफ आना होता है।
एकता नगर में हम सिर्फ 3 दिन के लिए रहे थे। पहले से जानकारी नहीं होने के कारण हमें वहां पर रहने के बाद काफी सारी जानकारी मिली जो आपके काम आ सकती है।
किसी भी पार्क में जाने के लिए जो टिकट है वह app से ही बुक कराना पड़ता है।
यह बहुत आसान है इसमें आप अपना टाइम स्लॉट खुद ही बुक करते हैं।
इसके अलावा आपको अगर टिकट बुक कराना है तो आपको श्रेष्ठ भारत भवन ( यह वही जगह है जो पार्किंग एरिया के पास है और जहां से आप बस एकता नगर में अंदर जाने के लिए लेते हैं) से भी कर सकते है।
soty जाने के लिए टिकट विंडो सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलती है।
अगर आप साइकिल चलाना पसंद है तो साइकिल रेंट पर ले सकते हैं, यह
सुबह 6:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक आपको किराये पर मिलती है।
अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको रिवर राफ्टिंग और वहाँ का व्यू आपके लिए है।
रिवर राफ्टिंग का समय सुबह 8:00 बजे से शाम के 3:30 बजे तक होता है।
आप सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खलवानी से जरवानी ईकोटूरिज्म बस टूर भी कर सकते है जिसके अंतर्गत आपको खलवानी ईकोटूरिज्म, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन,एकता नर्सरी आरोग्य वन और विश्व वन कवर किए जाते हैं।
एकता नगर में कहाँ रहें :-
अभी हम बात करते हैं वहां पर रहने की जब आप साइट पर जाते हैं या एप्प देखते हैं तो आपको वहां पर ये ऑप्शन दिखाई देते हैं।
BRG बजट स्टे
सरदार सरोवर रिसॉर्ट
SBB रमादा
नर्मदा टेंट सिटी 1
नर्मदा टेंट सिटी 2
होटल बुकिंग करने सें पहले ध्यान देने वाली बाते :-
1- अगर आप यह सोच रहे हैं बच्चों के साथ जा रहे हैं और इन वजह से आपके स्टे का प्राइस कम होता है तो ऐसा नहीं है। यहां सभी जगह 5 साल से ऊपर के बच्चों को एडल्ट के समान ही लिया जाता है।
2- सीजन के हिसाब से भी इनके रेट ऊपर नीचे होते हैं। सबसे बड़ी बात यहां पर बुकिंग एक दो महीने पहले ही चेक कर ले और तभी रूम बुक भी कर लें।
क्योंकि लास्ट टाइम पर बुक करते हुए आपको पता चलता है कि रूम उपलब्ध नहीं है साथ ही जो उपलब्ध है उनका प्राइस बहुत ज्यादा है।
3- BRG बजट स्टे में 1 दिन का खर्चा यह था
**BIG BUDGET STAY*
Per Person with breakfast 1800 Rs
Per Person with Map plan 2200 Rs
Per person with Ap plan 2800 Rs
extra 5% GST.
अगर आप भी हमारी तरह लास्ट मोमेंट पर प्लान बनाने वाले हैं तो आप ज्यादा परेशान ना हो आप को एकता नगर के बाहर बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं स्टे करने के लिए ;पोइचा, भोलव जैसी जगह है जो पॉकेट फ्रेंडली भी है।
जिसमें से हमने होटल श्री खोडियार काठियावाड़ी ढाबा में रूम बुक किया था जो भोलव में है और वहाँ से एकता नगर पहुंचने में हमें आधा घंटा लगता है।
इस होटल की सबसे ख़ास बात यहाँ की का यहाँ का स्वादिष्ट खाना आप चाहे तो काठियावाड़ी खाना खाए या फिर बाहर बने हुए रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन, चाइनीस या चाट भी खा सकते हैं।
इसके साथ ही इनके यहां पर बना हुआ अचार ले जाना ना भूलें।
रूम क्लीन✅️
टॉयलेट क्लीन साथ ही आपको टॉयलेट्री सेट भी मिलता है ✅️
हेयर ड्रायर ✅️
खाना ✅️
रूम सर्विस ✅️
रूम में केटली ✅️
टीवी ✅️
गरम पानी ✅️ आपको यह सभी सुविधा मिलती है।
टैक्सी आप होटल में बोलकर बुक करवा सकते है और इसका किराया होटल से एकता नगर पार्किंग तक 500₹ तक का हुआ था।
Back to pavilion :-
हमारी ट्रेन रात को EKNR sf express 9:25 मिनट पर एकता नगर से मुंबई तक की थी जो सुबह 4:42 तक पहुँचती है।
7घंटे 17 मिनिट का समय लेती है पर ट्रेन एक घंटा लेट थी।
साथ ही आपके हमसफर कॉकरोच भी थे।
और यात्री लोगों का कहना ही क्या!
टॉयलेट इतना गन्दा, डस्टबिन के पास का एरिया गन्दा, वाशबैसिन गन्दी....
तो आखरी में मैं यही कहना चाहूंगी आप जहां भी जाएं,जिस भी जगह रहे, यह समझें की यह देश हमारा है।
इस देश की सभी जगह हमारी है।
जिस तरह से हम अपना घर साफ रखते हैं उसी तरह देश को अपना घर समझ कर साफ रखें।