अक्सर दोस्तों हम अपनी या की की योजना बनाते बनाते ये ज़रुर सोचते है कि यात्रा पर आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने का बजट मैनेज करने से अच्छा होता कि हमने किसी अच्छी ट्रैवल कंपनी का पैकेज ही ले लिया होता। दोस्तों भले ही टूर पैकेज, ट्रैवल से जुड़ी काफी सारी दिक्कतों का कारगर समाधान माना जाता हैं लेकिन दोस्तों कई बार पर्यटकों को पैकेज में दी जाने वाली सुविधा ठगे जाने का भी एहसास कराती है। इसलिए आप इस प्रकार के के झंझट, बवाल में न फंसे इसके लिए अच्छा होगा पैकेज लेते समय, टूर एजेंट से कुछ बातें साफ शब्दों में पूछ लें। ताकि आप चाहे ऑनलाइन बुक करा रहे हों या ऑफलाइन दोनो ही स्थिति में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। तो आइए जानते हैं।
पैकेज लेने से पहले ज़रूर पूछ लें ये आवश्यक बातें
1. दोस्तों, सबसे पहले पैकेज बुक करते समय ये ज़रूर कन्फर्म कर ले कि वेबसाइट पर दी गई पैकेज की कीमत में किसी तरह का हिडेन चार्ज या कोई एक्सट्रा चार्ज तो शामिल नहीं।
2. आपके बुक किए हुए पैकेज में ठहरने, आने-जाने, खाने-पीने में से क्या-क्या चीज़ें शामिल हैं। और क्या क्या चीजें नहीं शामिल हैं।
3. अगर आपके पैकेज में किसी तरह के कोई चेंजेस होने पर आपको कही अलग से पैसे तो नहीं देने पड़ेंगे?
4. आपके टूर में कौन-कौन सी जगहें इस पैकेज में कवर की जा रही हैं और अगर किसी टूरिस्ट प्लेस पर एंट्री फीस देनी होगी तो वो पैकेज में शामिल है या अलग से देना होगा। ये बात भी कन्फर्म ज़रूर कर लें।
5. अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले हैं तो वो फ्लाइट नॉन स्टॉप है या कनेक्टिंग है। अगर कहीं कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो गई तो इसकी भरपाई कौन करेगा।
6. अगर आप क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे चुकाते हैं तो अलग से आपको कोई ट्रांजेक्शन फीस तो नहीं देनी होगी?
7. यात्रा का दिन अपने सुविधानुसार चुनने की सुविधा है या नहीं? ये ज़रूर कन्फर्म कर लें।
8. डेस्टिनेशन पहुंचने के बाद आपको पिकअप की सुविधा मिलेगी या नहीं और अगर है मिलेगी तो गाड़ी एसी होगी या नॉन एसी?
9. पैकेज में दिए गए डेस्टिनेशन की जगह आप कोई अपनी पसंद की जगह पर भी घूम सकते हैं या नहीं? ये भी ज़रूर कन्फर्म कर लें।
10. आपके बुक किए पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, डिनर की क्या व्यवस्था रहेगी और अगर आपको अपनी पसंद का खाना खाना हो तो उसकी क्या सुविधा रहेगी।
11. ट्रैवल से जुड़े जरूरी दस्तावेज आपको खुद जमा करने होंगे या एजेंसी करेगी।
12. बुक किए पैकेज में आपका मेडिकल इश्योरेंस कवर है या आपको अलग से लेना होगा?
13. आपके इंश्योरेंस प्लान में आपका लगेज और पासपोर्ट लॉस कवर है या नहीं?
14. आपको यात्रा के दौरान टूर गाइड मिलेगा या नहीं? या आपको खुद हायर करना होगा।
तो दोस्तों, ये सारी चीज़ें आपको पहले एजेंट से पूछने के बाद कोई पैकेज बुक कराना चाहिए। फिर चाहे आप क्यों न ग्रुप में जा रहे हों या फिर सोलो यात्रा पर जा रहें हो।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।