
इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर खूबसूरत फोटोज एंड विडियोज देख कर लोगों के मन में किसी भी जगह के लिए एक्सपेक्टेशन बोहोत बढ़ जाती है, ऐसा ही हुआ मेरे साथ जोधपुर की यात्रा में। जैसा कि सभी को पता है जोधपुर ब्लू सिटी की नाम से फेमस है और जब मैं जोधपुर पहुंचा तब मुझे नीली गलियां, नीले घर ढूंढने में बोहोत परेशानियां हुई, मैने इंस्टाग्राम और फेसबुक में जैसे नीले घर और गलियों के फोटोज देखे थे मेरे जोधपुर पहुंचने पर मुझे वैसे नजारे बिल्कुल भी नहीं दिखे। हालांकि जब मैंने थोड़ा और समय जोधपुर घूमने में बिताया तब मुझे पता चला कि जोधपुर की थीम नीली तो है लेकिन शहर में ज्यादातर घर आपको इस नीले थीम में नहीं मिलेंगे, इसके लिए आपको पुराने जोधपुर, जो की ओल्ड सिटी के नाम से भी जाना जाता है, जाना होगा। ओल्ड सिटी में आपको नीली गलियां, नीले रंगों में रंगे घर और बोहोत सारे मकान जरूर देखने मिलेंगे। नीला जोधपुर देखने के लिए बस आपको सही जगह जाना होगा ।


