वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह

Tripoto
9th Feb 2022
Photo of वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह by Rohit Gautam
Day 1

वैलेंटाइन डे वाले दिन जो कपल्स दिल्ली के आस-पास कही घूमने का प्लान बनाया है तो इन स्थानो को अपनी लिस्ट मे शामिल कर सकते है। जो कपल के लिए अच्छी जगह है।

नैनीताल- दिल्ली से नैनीताल की दूरी 320 किलोमीटर है जो कि वैलेंटाइन डे वाले दिन एक कपल्स के लिए खुबसूरत जगह है।
खूबसूरत नैनी झील, मंत्रमुग्ध कर देने वाले पहाड़ों और हरे-भरे हरियाली के लिए प्रसिद्ध, नैनीताल  जोड़ों के लिए  के लिए जानी जाती है। दिल्ली से इसकी निकटता एक अतिरिक्त लाभ है क्योंकि आप वैलेंटाइन डे वाले दिन  यहा की योजना बना सकते हैं।नैनी झील के किनारे कुछ समय बिता सकते  है। नैनी झील मे बाटिग जरूर करे । नैनी झील ही है जो नैनीताल में आपका स्वागत बाहें फैलाकर करती है।

वो स्थान जहां आप नैनीताल में  घूम सकते है -
नैनी झील
इको केव  गार्डन
स्नो वीव  प्वाइंट

Navbharattimes

Photo of वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह by Rohit Gautam

आगरा- आगरा  से दिल्ली की दूरी 242 किलोमीटर है आगरा का ताजमहल कपल्स के देखने के लिए अपनी अलग पहचान बनाता है ।क्योंकि शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए इसका निर्माण करवाया था।ताजमहल को 1631 में शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनवाने के लिए बनवाया था, जिनकी उस वर्ष 17 जून को मृत्यु हो गई थी, जबकि उन्होंने अपने 14 वें बच्चे गोहर बेगम को जन्म दिया था ।निर्माण 1632 में शुरू हुआ,और मकबरा 1648 में पूरा हुआ, जबकि आसपास के भवन और उद्यान पांच साल बाद समाप्त हुए।मुमताज महल की मृत्यु के बाद शाहजहाँ के दुःख का दस्तावेजीकरण करने वाला शाही दरबार ताजमहल की प्रेरणा के रूप में आयोजित प्रेम कहानी को दर्शाता है।

Thougthco

Photo of वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह by Rohit Gautam

3- जयपुर- से दिल्ली की दूरी 272 किलोमीटर है जो कपल्स के लिए घूमने लायक अच्छी जगह है। वो स्थान जहां आप घूम सकते । वैलेंटाइन डे स्पेशल बना सकते हैं। हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, नाहरगढ़ फोर्ट, ओर  अमरपाली म्यूजियम आप घूम सकते हैं।

Bluestone Holiday

Photo of वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह by Rohit Gautam

शिमला - दिल्ली से आगरा की दूरी 340 किलोमीटर है जो कि एक कपल्स के लिए यह भी एक अच्छे घूमने लायक स्थान है वैलेंटाइन डे वाले दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। शिमला के  स्थान जहां घूम सकते हैं। वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं। द रिज शिमला, कुफरी शिमला, माल रोड शिमला, जाखू हिल शिमला, सोलन शिमला और क्राइस्ट चर्च शिमला मैं आप घूम सकते हैं।

AmarUjala

Photo of वैलेंटाइन डे स्पेशल दिल्ली के पास घूमने की अच्छी जगह by Rohit Gautam

Further Reads