दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर

Tripoto
2nd Feb 2022
Photo of दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर by Rohit Gautam
Day 1

हम बात कर रहे है दक्षिण भारत के एकमात्र  स्वर्ण मंदिर की जो कि तमिलनाडु के वेल्लोर नगर की मलाईकोडी पहाडी  स्थित श्री  लक्ष्मी नारायणी मंदिर  के बारे मे यह मंदिर 15000 किलो सोने से बना। यह मंदिर 100 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला है । यह मंदिर चारों तरफ हरियाली से घिरा है । यह मंदिर रात के वक्त रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखता है. इस मंदिर को सुबह 4 से 8 बजे तक अभिषेक के लिए और सुबह 8 से रात के 8 बजे तक दर्शन के लिए खोला जाता है. इस मंदिर को और खूबसूरत बनाने के लिए इसके बाहरी क्षेत्र को सितारे का आकार दिया गया है । ऐसा कहा जाता है कि विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें इतने सोने का प्रयोग किया गया । अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में भी सिर्फ 750 किलो की सोने की छतरी लगी हुई है. इस महालक्ष्मी मंदिर में हर एक कलाकृति हाथों से बनाई गई है. इस मंदिर को भक्तों के लिए 2007 में खोला गया था. रात के समय यहां भक्तों की संख्या ज़्यादा रहती है, क्योंकि इस वक्त सोने से बने पूरे मंदिर को रोशनी से जगमगाया जाता है, जो अद्भुत ही नज़ारा है । इस मन्दिर के पास काटपाडी रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। जिसकी दुरी मन्दिर से 7 किमी है ।

Photo of दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर by Rohit Gautam
Photo of दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर by Rohit Gautam
Photo of दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर by Rohit Gautam

Further Reads