अलवर - दिल्ली और जयपुर से बेहद करीब के खूबसूरत और शांत शहर

Tripoto
19th Jan 2022
Day 1

अलवर अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ एक शहर है इसको सिटी ऑफ पार्क भी बोलते है  पौराणिक कथाओं के अनुसार इस क्षेत्र को मत्स्य देश के नाम से जाना जाता था जहाँ पांडवों ने अपने निर्वासन का 13 वाँ वर्ष भेष बदलकर बिताया था। ये वही प्रदेश है जहाँ भर्तहरि महाराज को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी इसलिए अलवर को तपो भूमि भी बोलते है  ऐतिहासिक रूप से यह स्थान मेवाड़ के नाम से भी जाना जाता था। अलवर सुंदर झीलों, भव्य महलों, शानदार मंदिरों, शानदार स्मारकों और विशाल किलों के लिए प्रसिद्द है।

किले, महल, झील, संग्रहालय और अधिक ...

अलवर आने वाले पर्यटक प्रमुख रूप से सिलीशेड झील , पांडुपोल , सिरिस्का जाना पसंद करते है इसके अलावा  बाला किले भी आकर्षक का केंद है जिसको अलवर किले के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण वर्ष 1550 में हसन खान मेवाती ने करवाया था। किले की चिनाई और संरचनात्मक डिज़ाईन की भव्यता पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।

इस किले में छह द्वार हैं जैसे जय पोल, लक्ष्मण पोल, सूरत पोल, चाँद पोल, अंधेरी द्वार और कृष्णा द्वार। अगर बात करे अलवर के सिटी पैलेस और विजय मंदिर पैलेस की तो ये वास्तु कला का एक अच्छा उदाहरण हैं। सिटी पैलेस अपने संग्रहालय के लिए प्रसिद्द है तो विजय मंदिर महल 105 भव्य कमरों, सुरम्य उद्यान और एक झील के लिए जाना जाता है।

इस स्थान के अन्य पर्यटन के आकर्षण जयसमंद झील, सिल्लीसेढ़ झील और सागर जो मानव निर्मित एक पानी का बड़ा सा कुंडा हैं। अलवर की यात्रा करते समय पर्यटक मुसी महारानी की छतरी , त्रिपोलिया , मोती डूंगरी, भानगढ़ , कंपनी बाग, क्लॉक टॉवर, फ़तेह जंग का मकबरा, नीलकंठ महादेव मंदिर और नाल्देश्वर भी देख सकते हैं

अलवर घूमने का सही समय
अलवर में वर्ष में अधिकांश समय मौसम सूखा होता है और तेज गर्मी पड़ती है  अक्टूबर से मार्च के बीच का समय अलवर घूमने के लिए सबसे अच्छा है

ऐसे पहुंचें अलवर

अलवर शहर के सबसे करीब है जयपुर और दिल्ली  का हवाई अड्डा। अलवर दिल्ली और जयपुर के मध्य में और दोनों शहर से दूरी लगभग एक सी है इसलिए दोनों ही शहरों से आप अपने वाहन से तीन घंटे में पहुंच सकते है  यहां से बस, टैक्सी या रेल मार्ग के जरिए अलवर पहुंचा जा सकता है। अलवर रेल और सड़क मार्ग दोनों के जरिए भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है, इसीलिए यहां पहुंचने में आपको किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी और रुकने के लिए यहाँ आपको हर बजट के होटल धर्मशाला मिल जाएगी

Photo of Alwar by Pankaj Sharma

Further Reads