जगन्नाथ पुरी का पर्यटन के लिए अच्छा मौसम और जाने का सही समय
गर्मियां - अगर बात करें गर्मियों की तो पूरी और इसके आस पास के स्थानों पर काफी तेज गर्मी रहती है और साथ मे उमस भी अगर बात करें तापमान की तो 27 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। वैसे मौसम तो यहाँ फरबरी से ही गर्म हो जाता है पर गर्मी का मौसम मार्च से शुरू हो जाता है , जो मई तक रहता है जो काफी असहनीय होता है ।
मानसून- पूरी में मानसून के दौरान हलकी या भारी वर्षा होती है। गर्मियों का मौसम खत्म होने के बाद मानसून के बादल जून महीने से बरसना शुरु कर देते है जो अक्टूबर महीने तक जारी रहते हैं। खूबसूरत मौसम के कारण मानसून में पुरी की सैर करना एक अलग अनुभव है पर पर्यटन की नजर से ये काफी बार तकलीफ दायक हो जाता है ।
सर्दी-सर्दियों का मौसम नवंबर में शुरू होकर, जनवरी महीने तक रहता है। इस मौसम में वातावरण सुहाना हो जाता है और तापमान 10 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। यह मौसम सैर सपाटे के लिए और अन्य पर्यटक क्रियाकलापों के लिए सबसे ज्यादा उचित है। सर्दियों में पुरी की यात्रा दौरान बुजुर्ग और बच्चे हल्के ऊनी कपड़े रख सकते है
जगन्नाथ पुरी यात्रा का सही समय
जगन्नाथ पुरी की सैर के लिए जून से लेकर मार्च महीने तक का समय अच्छा है। पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा ज्यादातर जून के महीने में मनाई जाती है। साल के इस समय में अन्य त्योहार भी बहुत श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं। इसके अलावा, मौसम भी बढ़िया बना रहता है।
पुरी भ्रमण का सर्वोत्तम समय नवंबर से जनवरी तक का है। गरमी के मौसम यानी मार्च से जून काफी तेज गर्मी रहती है तो मुझे नही लगता ये सही समय होगा पूरी घूमने के लिए हाँ पर अगर किसी को रथ यात्रा देखनी हो तो वो जून में जाये ।