कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार

Tripoto
12th Jan 2022
Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav
Day 1

नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है और नए साल का पहला त्योहार है मकर संक्रांति जिसे हिंदूओं के सबसे पवित्र त्योहार में से एक माना जाता है। वैसे तो मकर संक्रांति देशभर में धूमधाम से मनायी जाती है लेकिन इस त्योहार की सबसे खास बात यह है कि इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है और इसे सेलिब्रेट करने का तरीका भी सबका अलग-अलग है। इस दौरान पतंग उड़ाने और तिल और गुड़ से बनी चीजें खाने की परंपरा सालों से चली आ रही है और आज भी लोग इसे संक्रांति के दौरान जरूर फॉलो करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार मकर संक्रांति के दौरान घर पर रहकर छुट्टी मनाने की बजाए कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन बेस्ट जगहों के बारे में जहाँ मकर संक्रांति का त्योहार सबसे बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है।

लोहड़ी, पंजाब

Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav

मकर संक्रांति के त्योहार को पंजाब में लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है और यह हर साल संक्रांति से एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। लोहड़ी की शाम को लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक जगह पर इक्ट्ठा होते हैं। बड़े-बड़े अलाव और आग जलाई जाती है। आग की पूजा की जाती है। आग में पहली नई फसल को समर्पित किया जाता है। रेवड़ी और गजक से एक दूसरे का मुंह मीठा कराया जाता है और फिर सभी लोग आग के चारों ओर घूमकर नाचते-गाते और धूमधाम से लोहड़ी मनाते हैं। आप चाहें तो इस साल पंजाब जाकर वहाँ के लोगों के बीच ट्रेडिशनल लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं।

सकरात, यूपी

Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav

उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाके में मकर संक्रांति के त्योहार को सकरात के तौर पर मनाया जाता है। इस पवित्र दिन पर लोग बड़ी संख्या में गंगा तट पर पहुंचकर गंगा स्नान करते हैं। इस दौरान प्रयागराज स्थित गंगा-यमुना के संगम तट पर हर साल प्रसिद्ध माघ मेले का आयोजन होता है। इस साल तो प्रयागराज में कुंभ मेला लगा हुआ है जिसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से श्रद्धालु यहाँ पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान के बाद तिल और गुड़ का लड्डू खाने का प्रावधान है। साथ ही इस दिन बड़ी संख्या में लोग पतंग भी उड़ाते हैं।

उत्तरायन, गुजरात

Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav

गुजरात में मकर संक्रांति के त्योहार को उत्तरायन के रूप में मनाया जाता है। खासतौर पर पुराने अहमदाबाद के इलाके में इस दिन त्योहार की रौनक देखने लायक होती है। पूरा आसमान पतंगों से भरा रहता है। हर कोई अपने घर की छत से अलग-अलग रंग और डिजाइन की पतंग उड़ाता नजर आता है। इस दौरान अहमदाबाद में इंटरनैशनल काइट फेस्टिवल का भी हर साल आयोजन होता है। अगर आपको पतंगबाजी का शौक है तो आप इस फेस्टिव में भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उत्तरायन के मौके पर गुजरात में उन्धियु और चिक्की खाने की परंपरा है।

पोंगल, तमिलनाडु

Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मकर संक्रांति को पोंगल के नाम से मनाया जाता है और यहाँ पर यह त्योहार पूरे 3 दिन तक चलता है। पहले दिन भोगी मनाया जाता है, दूसरे दिन मुख्य त्योहार मकर संक्रांति यानी पोंगल और तीसरे दिन कनुमा। इस दौरान घर की महिलाएं घर के बाहर खूबसूरत रंगोली बनाती हैं और साथ ही चावल और गुड़ से बनने वाली स्पेशल डिश पोंगल भी बनाई जाती है। इसे दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बांटा जाता है। साथ ही पोंगल के दौरान मुरुक्कु और पायसम खाने का भी अपना ही मजा है।

बिहू, असम

Photo of कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन जगहों पर घूमकर मनाएं मकर संक्रान्ति का त्योहार by Smita Yadav

मकर संक्रांति का त्योहार असम में बिहू के तौर पर मनाया जाता है जो एक हार्वेस्ट फेस्टिवल है। इस त्योहार को गुवाहाटी में यूनिक तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान यहाँ लकड़ी, और घास-फूस का इस्तेमाल कर आग जलाई जाती है जिसे मेजी कहते हैं। फिर पारंपरिक बिहू डांस होता है और बफेलो फाइटिंग जैसे गेम्स भी खेले जाते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads