सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में यात्रा करने का अलग ही मज़ा आता हैं । अगर आप भी इस सीजन में कही यात्रा करने का मन बना रहे हो और अगर राजशाही ठाठ का आनंद लेना चाहते है तो आप राजस्थान के उदयपुर में अपनी सर्दियों की छुट्टियां मना सकते हैं ।
जयपुर के बाद उदयपुर राजस्थान के सबसे अच्छे पर्यटक स्थल में आता है । उदयपुर में कई झीले हैं इसकी वजह से उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है । उदयपुर को वेनिस ऑफ द ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है ।
साइटसीइंग के लिए उदयपुर में बहुत सारे महल, मंदिर , किले और बाग बगीचे हैं । नवम्बर से फरवरी तक उदयपुर में सर्दियों का मौसम बहुत सुहावना होता हैं । नवम्बर में तापमान 15 से 25 डिग्री होता है इस समय ना ज्यादा गर्मी होती है ना ज्यादा सर्दी । दिसम्बर से फरवरी के बीच जब सर्दी पीक पर होती है तब यहाँ का तापमान 5 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच होता हैं ।
उदयपुर कपल्स के लिए रोममेंटिक डेस्टिनेशन है वहाँ के मौसम में प्यार की खुश्बू है । उदयपुर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है । उदयपुर में जग निवास, जग मंदिर, जगदीश मंदीर, सिटी पैलेस, शिल्पग्राम, सज्जनगढ़, मोती मगरी, बाहुबली हिल्स, सहेलियों की बाड़ी, पिछोला झील जैसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं ।
इनमें से सबसे खास है फतहसागर जहाँ का मौसम और वातावरण सबसे ख़ुशनुमा और सुहावना होता है । वहाँ दोस्तो की टोली, कपल्स और फ़ैमिली सब लोग अपना समय बिताने आते है । वहाँ बहुत से स्टॉल है खाने के कॉफ़ी के और बहुत सारे । ऐसे में आप भी अपने परिवार, दोस्तो और पार्टनर के संग यहाँ एन्जॉय कर सकते हैं ।
Payal Pokharna Kothari



