इससे पहले आप मेरे साथ गोवा के ५ बहतरीन समुद्र तट घूम आए, उसके बाद मैं आपको गोवा के ५ खूबसूरत जलप्रपातोकी सैर पे लेके गई। आज मैं इसी श्रृंखला की आखरी कड़ी जोड़ते हुए गोवा के ऐसे ५ जगह की जानकारी दूंगी जो शायद ही आपको ज्ञात होंगे। तो चलिए फिर से गोवा चलते है......
१. सलौलिम डैम गोवा
के सांगेम क्षेत्र में आनेवाला एक बेहद ही ख़ूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। यह गोवा का सबसे बड़ा मानव निर्मित जल बांध है जिसकी संरचना बाकी बांध से अलग है। इसके आसपास बहुत सुंदर बगीचा है, जो बहुत दूर तक फैला हुआ है और बहुत ही कलात्मकता से बनाया हुआ है। प्रति व्यक्ति मात्र १० रुपए शुल्क है और उस हिसाब से रखरखाव और साफ सफाई बहुत ही अच्छी रखी गई है। यहाँ खाने पीने की कोई ज्यादा सुविधा नही है। अगर आप अपना खाना साथ लेके यहां परिवार के साथ आओ तो पूरा दिन कुदरत की गोद में मजे से गुजार सकते हो। तो अगर आप पहले भी गोवा आ चुके है और अपनी अगली गोवा ट्रिप में कुछ अलग अनुभव करना चाहते है तो यहां अवश्य भेंट दे। आपको थोड़ा भी पछतावा नही होगा।
२. बिग फूट म्यूजियम
गोवा की संस्कृति भारत के बाकी क्षेत्रों से काफी अलग है। बताने की जरूरत नहीं के यहापे लंबे समय तक पोर्तुगीज राज था। जिसकी छबि यहां के लोक जीवन में अभी तक दिखाई देती है। गोवा में हिंदू और ख्रीश्चन दोनो ही समाज सदियोसे बिना किसी विवाद से रह रहे है, यह इस बात का संकेत है के यहां के लोग बड़े शांतिप्रिय और मस्त मिजाज है। ऐसे अनूठे राज्य की संस्कृति नजदीक से कौन नही देखना चाहेगा। यहाँ लुभावनी मुर्तियोके जरिए गोवा के लोक जीवन की झांकी देखने को मिलती है । यही पे शिलाच्छेदित जमीन पर संत मीराबाइजी की भव्य प्रतिकृति भी देखनेको मिलती है और यह मान्यता है के वह बहुत ही प्राचीन है। शायद उसी प्रतिकृति के वजह से म्यूजियम का नाम बिग फूट रखा गया है। अगर आप संस्कृति और इतिहास में रुचि रखते हो तो बिग फूट म्यूजियम की यात्रा आपके अगले गोवा प्लान में जरूर सम्मिलित होनी चाहिए।
३. बोंडला प्राणीघर
बोंडला प्राणीघर या झू गोवा के पोंडा क्षेत्र में आता है। बोंडला एक सरंक्षित वन क्षेत्र है जो की गोवा के बाकी वन क्षेत्र से आकार में छोटा है। इसके अलावा यह गोवा का इकलौता प्राणीघर है। बच्चे या वन्यजीव प्रेमियोंके लिए यह जगह मस्ट गो है। पूरा दिन यहां आरामसे गुजर जाता है। यहाँ मेरे अपेक्षा से भी बहुत ज्यादा वन्यप्राणी मुझे देखने मिले जैसे के तेंदुआ, भालू, मगरमच्छ, अजगर, विभिन्न पक्षी, कछुए, लोमड़ी और अन्य। अगर आप गोवा का एक अलग अंग देखना चाहते हो तो बोंडला झू जाना तो बनता है।
४. तांबडी सूर्ला मंदिर
अगर आप परिवार के साथ गोवा आ चुके हो तो आपने मंगेशी और शांतादुर्गा मंदिर तो जरूर देखे होंगे, पर क्या आपने तांबड़ी सुर्ला मंदिर देखा है ? भगवान महावीर वनक्षेत्र में आने वाला यह अति प्राचीन मंदिर काली शीला में बनाया हुआ है। यहां पे शिव का एक छोटा सा प्यारा शिवलिंग है, जिसको पुजारी जंगली फुलोसे सुशोभित करते है। मंदिर के चारो ओर सुंदर बगीचा बनाया हुआ है। जंगल में होने के बावजूद अच्छा रख रखाव है। पास में एक छोटासा जलौघ भी है। बारिश के दिनों में आओ तो यहां का सुंदर जलप्रपात भी आप देख सकते हो, जिसके लिए कुछ डेढ़ दो घंटे की ट्रेकिंग करनी पड़ती है। तो अगर आपको प्राचीन स्थापत्य में रुचि है तो आपको यहाँ जरूर भेट देनी चाहिए।
५. नेवल एविएशन म्यूजियम (नौविमानन संग्रह)
गोवा एयरपोर्ट को दाबोलिम एयरपोर्ट भी कहा जाता है। इसी एयरपोर्ट के पीछे बोगमालो बीच भी आता है। बीच पे जाने वाले रास्ते में भारतीय नौसेना का नेवल एविएशन म्यूजियम है। यह गोवा के वास्को क्षेत्र में स्थित है। यहां नौसेना के एविएशन विभाग से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाई जा सकती है । अगर आप के साथ बच्चे है तो आप इधर पूरा दिन आराम से गुजार सकते है, शाम होने पर बोगमालो बीच पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकते है। अगर आप विमान से यात्रा कर रहे हो और आपके पास काफी वक्त हो तो आप इस विकल्प का जरूर विचार कर सकते हो।
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। क्या आप इनमें से किसी जगह पहले जा चुके हो ? अगर हां तो आपके अनुभव कमेंट में जरुर सांझा करे। आपके सुझावोका स्वागत रहेगा। धन्यवाद।