एंग्रिया क्रुझ की सफारी

Tripoto
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Day 1

२०१९ की साल में मैने अपना जन्मदिन अरबी समुद्र के बीच मनाया, वह अपने आप में एक अलग अनुभव था। जब दैनिक पत्रों में महाराष्ट्र सरकार की नई क्रूज़ एंग्रिया की खबरे आने लगी, तबसे मैं और मेरे पति उससे सफर करने के बारे में सोच रहे थे।

दिल धड़कने दो मूवी में ऐसे सफर की झलक मिल जाती तो है, पर हम जैसे मध्यम वर्गीयोके जेब को भी ऐसे अमीरी चोचले रास आने चाहिए, है ना?

फिर मेरे बर्थ डे का मौका देख हमने एंग्रिया क्रूज़ की जानकारी निकालना शुरू किया, एंग्रिया की वेबसाइट पे सारी जानकारी मिल गई। लिंक नीचे दे रही हु। यहां एकोमोडेशन के कई विकल्प है, कैप्सूल्स से लेके डॉरमेटरी स्टाइल रूम्स, और टू सिंगल बेड्स से वन किंग साइज बेड। आप आपकी जेब और आवश्यकता नुसार बुक कर सकते है। चूंकि हम कपल जा रहे थे हमने रूम का ऑप्शन सही समझा और हमारे बजट के अनुसार रूम बुक कर दिया।

हम काफी एक्साइटेड थे, ये क्रूज़ मुंबई और गोवा के बीच चलती है, बोर्डिंग का टाइम शाम 4 बजे का था। उसके अनुसार हम मुंबई पोर्ट : भाउचा धक्का पहुंच गए। आपके बुकिंग में एकोमोडेशन के साथ खाने के पैसे भी समावेशित रहते है, इसके अलावा अलग खाने पीने पे आपको पैसे खर्च करने हों तो टर्मिनल पे बोर्डिंग पास के साथ एक कार्ड खरीद सकते हो, जिससे आप क्रूज़ में बने स्टोर्स, रेस्टोरेंट्स और बार में खर्चे कर सकते हो। यहां कैश अलाउड नही है। अगर पैसे बच जाते है तो दूसरी ओर  निर्गम के बाद आप कार्ड रिडीम कर अपनी कैश वापस ले सकते हो।

टर्मिनल से छोटी बोट हमे क्रूज़ तक लेके गई। क्रूज़ पे चेक इन करते ही सब से पहले जायकेदार नाश्ते से हमारा स्वागत हुआ। खाने के कई विकल्प थे। बड़ी चांव से नाश्ता खत्म करने के बाद हमने खूब सारी तस्वीरें खींची।

रिसेप्शन से हमे हमारे रूम की चाबी मिली, जैसे ही हम ने दरवाजा खोला शानदार रूम देख हम फूले नहीं समाए। हमने हमारा सामान अनलोड किया, फ्रेश हुए और फिर एक बार क्रूज़ एक्सलोर करने निकल पड़े, डेक पे बैठने के लिए अच्छी अरेंजमेंट थी, हम कई वक्त वही बैठे, सामने ही इनफिनिटी पूल बना था, मैं खुद को उसमे कूदने से रोक नही पा रही थी। तभी देसी गानों पे डीजे शुरू हुआ, और मैं और मेरे पति समीर, हम दोनो उन गानों पे थिरकने लगे। वहा सिर्फ हम दोनो ही थे जो इस तरह से वहा डांस कर रहे थे।

स्विमिंग पूल में  लोग आना शुरू हुए, वैसे मेरा जी भी मचलने लगा, यहां स्विमिंग पूल में ऊतरने के लिए प्रोपर ड्रेस कोड है, अगर आप वैसे कपड़े नही पहन रहे तो आपको वहा के कर्मचारी पानी में उतरने से मना कर देंगे।

शाम ढलने तक मैं और समीर स्विमिंग पूल का लुफ्त उठाते रहे, जैसे अंधेरा बढ़ता गया क्रूज़ पे चकाचौंध दिखने लगी, डेक पे लाइव म्यूजिक की अरेंजमेंट हो रही थी। मैं और समीर, रूम में जाके गर्म पानी से नहाएं, और लाइव म्यूजिक का आनंद उठाने के लिए उस हिसाब के कपड़े पहन फिर डेक पे आ पहुंचे, हम ने वहा पे ही अलग से खाना जैसे स्टार्टर मँगवाया और संगीत कार्यक्रम को एन्जॉय करना चालू किया, महफिल इतनी खूब रंग लाई के हमने हमारा पैकेज के अंतर्गत जो डिनर था वह मिस किया, फिर हम ने डेक पे ही खाना मंगवाया और पेट भर खाया।

फिर हम रूम पे गए वहा समीर ने मुझे केक से सरप्राईज किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। हमने केक काटा, बहुत सारी फोटोज ली।

उसके बाद हम क्रूज पे बने डिस्क गए, वहा भी देर रात तक डांस किया और फिर रूम पे आके सो गए। हम मध्यम वर्गियोंकी सोच होती है ना पैसा दिया है तो उसे फुल वसूल करना चाहिए, उसके चलते हम देर रात तक ये सब एन्जॉय कर रहे थे।

सवेरे हमने सनराइज मिस कर दिया। ब्रेकफास्ट बहुत खूब था। हमने पेट भर खाना खाया। अब सवेरे के रोशनी में समांतर गोवा के नामचीन बीचेज भी दिख रहे थे, वो भी जैसे रात की हैंगओवर के बाद उठ ही रहे थे। हम बस नजारे देख रहे थे, शांति का अनुभव कर रहे थे, और समुंदर की खारी हवा को सूंघ रहे थे। मस्ती भरा सफर अब खत्म होने वाला था। हमारा आखरी पड़ाव, मार्मा गोवा नजर आ रहा था, इंडियन कोस्ट गार्ड के बोट्स भी दिखाई देने लगे।

भारी अंतःकरण से हम सामान लेके उतर गए, यादोंकी की मनोहर पूंजी साथ लेके, ऐसा जन्मदिन मुझे हमेशा याद रहेगा....

मित्र हो मेरे यूट्यूब चैनल पे मैंने इस सफर का वीडियो शेयर किया है, अगर आप को मेरा सफरनामा पसंद आया हो तो वो वीडियो भी अवश्य देखे और मेरे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए, धन्यवाद 😀

यूट्यूब लिंक : https://youtu.be/05HIIOiT0m8

एंग्रिया वेबसाइट : https://angriyacruises.com/

Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale
Photo of एंग्रिया क्रुझ की सफारी by Sonali Panagale

Further Reads