जैसे किसी व्यक्ति की नब्ज होती है .ह्रदय गति होती है.चेहरा होता है . व्यक्तित्व होता है . चाल चलन होता है . ठीक उसी प्रकार किसी शहर में भी यह सब विशेषताएं पाई जाती है.तो ऐसा ही एक शहर है पुष्कर तीर्थ जोकि राजस्थान राज्य में स्थित है इस शहर को जानने पहचानने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ इस साल की शुरुआत में. मैं 31 दिसंबर 2020 को नई साल की सेलिब्रेशन के लिए पुष्कर तीर्थ में था करीब करीब 3 दिन मुझे यहां रहने का मौका मिला जो कुछ मैंने जाना समझा महसूस किया इस शहर के बारे में वह अनुभव आप लोगों से साझा करना चाह रहा था . जैसे ही आपका आगमन शहर में होता है सब कुछ रुक सा जाता है आपकी पुरानी भागदौड़ भरी जिंदगी जैसा कुछ नहीं है यहां पर सब कुछ रुका रुका था ठहरा हुआ था जैसे समय कुछ पल के लिए रुक गया हो किसी को जल्दी नहीं है किसी को कहीं नहीं जाना किसी को कुछ नहीं करना मैंने समय की एक-एक पल को गुजरते हुए महसूस किया जैसा पहले मैंने नहीं किया था सब कुछ इतना धीरे-धीरे हो रहा था मैंने ऐसी फीलिंग मैंने ऐसा अनुभव बनारस शहर में भी महसूस किया था सीधे सच्चे लोग अच्छा खाना आकर्षक वेशभूषा विरासत इतिहास अध्यात्म धर्म और बेपनाह खूबसूरती सभी कुछ तो है यहां शहर का केंद्र बिंदु पुष्कर सरोवर है जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दुनिया का विस्तार इस सरोवर के बाद ही हुआ है यह शहर भी इसी सरोवर के चारों तरफ फैला हुआ है जब आप पहली बार इस सरोवर को देखते हैं तो बहुत ही दिव्य लगता है ऐसी शांति ऐसी खूबसूरती ऐसी सादगी शायद ही आपने पहले कभी देखी हो या महसूस की हो विश्व का इकलौता भगवान ब्रह्मा का मंदिर भी इसके समीप ही है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह तीर्थ हिंदुओं की आस्था का केंद्र है इसमें मात्र डुबकी लगाने से ही आपके सारे पाप तर जाते हैं अगर आपको कभी भी जीवन में भागती दौड़ती जिंदगी से कोई शिकवा शिकायत हो तो आप इस शहर की तरफ रुख कर सकते हैं यहां पर आप अपने स्वयं का साक्षात्कार कर सकते हैं और जीवन में कुछ पल रुक कर चीजों को अलग तरीके से देख सकते हैं सरोवर के समीप घाटों पर आपको जो सुकून शांति खुशनुमा एहसास मिलेगा उसका कोई सानी नहीं है प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के अलावा नजदीक के पहाड़ों पर कुछ प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जैसे कि सरस्वती मंदिर और पापमोचनी मंदिर जहां पर आप पैदल भी जा सकते हैं और केबल कार के माध्यम से भी सरोवर के नजदीक ही अति प्राचीन वराह मंदिर और श्री रंगनाथ जी मंदिर भी है पुष्कर में विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला भी लगता है इसे देखने देश-विदेश से लोग आते हैं यह भी यहां का मुख्य आकर्षण है यहां का बाजार भी बहुत आकर्षक है रंग बिरंगी चीजों से पटा पड़ा है राजस्थान की संस्कृति से जुड़े हुए काफी सारी चीजें आप यहां से खरीद सकते हैं अगर आप अपनी तेज रफ्तार जिंदगी से कुछ पल चुरा कर अपने लिए जीना चाहते हैं तो इस शहर में आपका स्वागत है
आभार एवं धन्यवाद
कपिल शर्मा