एक ख़ूबसूरत घाटी..

Tripoto
18th Nov 2021
Photo of एक ख़ूबसूरत घाटी.. by RanchiKar Nikhil
Day 1

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू, एक खूबसूरत घाटी है, जो अपने मनमोहक वातावरण, पहाड़ी सौंदर्य, के लिए जाना जाता है। यह घाटी समुद्र तल से 1300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह पहाड़ी स्थल अपने बिजली संयंत्र के लिए भी काफी लोकप्रिय है,वीकेंड पर घूमने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप अपने परिवार ,दोस्तों के साथ आ सकते हैं। यह पहाड़ी स्थल हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है, जिसे घुमावदार सड़के मन मोह लेने एवं आकर्षक बनाने का काम करती हैं। एक शानदार छुटियों के लिए आपको यहां जरूर आना चाहिए।

अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आप यहां सुकून भरा सयम प्रकृति के करीब जाकर बिता सकते हैं। एकांत प्रेमियों के लिए भी यह जगह काफी ज्यादा मायने रखती है। यहां के घने जंगल, नदी , झील और शांत माहौल अपार मानसिक शांति प्रदान करते हैं।

यह पर्यटन स्थल अभी भी अधिकांश ट्रैवलर की नजर से दूर है, इसलिए कुछ नया जानने और अनुभव करने के लिए आप यहां आ सकते हैं। एक एडवेंचर के शौकीन के लिए भी यहां बहुत कुछ उपलब्ध है, आप यहां ट्रेकिंग, हाइकिंग का रोमांच भरा अनुभव ले सकते हैं। इन सब के अलावा आप नलकारी नदी और पतरातू झील की ओर भी रूख सकते हैं जो आपको एक अलग ही सुकुन देगा !

पतरातू का भ्रमण साल भर नहीं किया जा सकता है, यह भूखंड गर्मियों के दिनों में काफी गर्म रहता है, और सर्दियों के दौरान काफी ठंड करता है। लेकिन सर्दियों का मौसम यहां आने का सही समय माना जाता है। आप यहां अक्टूबर से लेकर फरवरी के मध्य घूमने के लिए आ सकते हैं।

Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil
Photo of Patratu Valley by RanchiKar Nikhil

Further Reads