घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी

Tripoto
13th Nov 2021
Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav
Day 1

अगर आप यात्रा करने के शौकीन हैं या ऑफिस के काम से या जरूरी काम से अक्सर यात्रा पर जाना पड़ जाता है, तो आपके लिए ट्रैवल बीमा के बारे में जानना बेहद जरूर है। आपको बता दूं, जिस तरह से लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस होता है, उसी तरह से ट्रैवल इंश्योरेंस का भी उतना ही महत्व है। ट्रैवल इंश्योरेंस में आपकी यात्रा कवर होती है, अगर इस दौरान किसी तरह की अनहोनी जैसे एक्सीडेंट, स्वास्थ्य समस्या या सामान चोरी होना, फ्लाइट छूट जाना जैसी समस्याएं आती हैं, तो जहाँ से आपने ट्रैवल इंश्योरेंस कराया होता है, वो कंपनी आपको उचित मुआवजा देती है। ये इंशोरेंस सिर्फ विदेश यात्रा के लिए ही नहीं, बल्कि घरेलू सफर में भी कवर किया जाता है। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में ट्रैवल इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी जैसी जानकारी देते हैं।

फ्लाइट कैंसल

Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav

मान लीजिए किसी कारणवश आपको अपने दूसरे प्लान्स की वजह से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही है, ऐसे में हम सोचते हैं कि हवाई टिकट और होटल बुकिंग पर खर्च हुए पैसे तो बर्बाद चले गए, तो ऐसा आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ट्रैवल इंशोरेंस में होटल में गई लागत और यात्रा टिकट पर हुए खर्च का भुगतान करता है।

किसी विदेशी जगह पर एक्सीडेंट हो जाना या बीमार पड़ जाना

Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav

अपनी वेकेशन मनाते समय कोई भी बीमार नहीं पड़ना चाहता, लेकिन शारीरिक समस्याएं तो किसी भी समय आ सकती हैं, ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस काम आता है। बीमा में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि आपको ट्रैवलिंग के दौरान एक अच्छा मेडिकल ट्रीटमेंट मिले। इसमें आपका डेंटिस्ट ट्रीटमेंट भी शामिल होता है। आपका यात्रा बीमा अन्य संबंधित खर्चों का भी ध्यान रखेगा। आप यात्रा बीमा की मदद से कैशलेश भी अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।

पासपोर्ट, सामान, या दस्तावेजों का नुकसान

Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav

ये दुनिया की सबसे खराब स्थिति होती है और कोई इसके बारे हमें लगता है सोचना भी नहीं चाहेगा कि आप कही जा रहे हैं और आपका पासपोर्ट, सामान या डॉक्युमेंट्स गुम हो गए हो या किसी वजह से खराब हो गए हो। लेकिन अगर आपके ट्रैवल इंश्योरेंस है, तब आपको इन सब चीजों को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में, आपका बीमा डुप्लीकेट या नया पासपोर्ट प्राप्त करने की लागत की हर एक चीज को पूरा करता है। सामान गुम होने की स्थिति में, आपको सीमा राशि तक मुआवजा दिया जाता है।

फ्रॉड के चार्जेस लगना

Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav

सोचिए आप अपने वेकेशन पर हैं और आपका क्रेडिट/डेबिट कार्ड खो गया हो और आपको इसके इस्तेमाल करने की सूचना मैसेज के जरिए मिल रही हो, तब आप क्या करेंगे? खैर हम आपको डराना नहीं चाहते, बताना चाहते हैं कि यात्रा बीमा की मदद से घटना की पहली रिपोर्ट करने से 12 घंटे पहले तक चोरी किए गए भुगतान कार्ड के माध्यम से खोए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं।

एमरजेंसी में चिकित्सा

Photo of घूमने के हैं शौकीन तो जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए क्यों होता ये बीमा इतना जरूरी by Smita Yadav

अगर आप घूमने के दौरान किसी मेडिकल स्थिति में आपको पास के किसी अस्पताल में ले जाने की आवश्यकता पड़ जाती है, तो आपको खर्चों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस आपके काम आता है। साथ ही अगर आप बाहर किसी देश में पहले से ही किसी अस्पताल में भर्ती हैं, तो आगे की चिकित्सा सहायता के लिए या अपने प्रियजनों के साथ रहने के लिए अपने देश वापस जाना चाहते हैं, तब भी यात्रा बीमा आपके काम आता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads