डलहौजी ...खज्जियार !

Tripoto
23rd Jul 2021

Khajjiar- Mini Switzerland

Photo of डलहौजी ...खज्जियार ! by SANJAY KUMAR

डलहौजी की सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है खाज्जियार! यह डलहौजी से 24Km की दूरी पर स्थित है ! इसकी खूबसुरती की वजह से इसे "मिनी स्वीटजरलैंड" भी कहते हैं! यह समुद्रतल से 6500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है ! यह एक खुली पार्क या घास की मैदान है जो चारों तरफ से लम्बे-लम्बे देवदार वृक्ष से घिरा हुआ है जो इसकी खूबसुरती मेँ चार चाँद लगा देता है ! अगर बर्फबारी होती है तो यहाँ एक सफेद चादर सी बिछ जाती है और एक स्वर्ग का एहसास देता है! यहाँ पर बीच मेँ एक छोटा सा लेक है, एक खाज नाग देवता का मन्दिर है जो 12वीं शाताबदी का है !

अगर आपने शाहरुख खान अभिनित "कुछ कुछ होता है" देखी होगी तो उसमे समर कैंप की शुटिंग लोकेशन भी यहीं का है !

Day 1

यहाँ पहुचना बहुत आसान है ! डलहौजी से सीधी लोकल बस या फिर प्राईवेट कैब या शेयर कैब से आ सकते हैँ ! वैसे यहाँ पर भी ठहरने के बहुत सारे ऑपशन है ! आमतौर पर लोग या तो डलहौजी रुकते हैं या फिर बनीखेत ! अगर आप बनिखेत रुकते हैं जो की डलहौजी से 6km पिछे है और सस्ता भी है तो आप चम्बा होते हुए भी आ सकते हैँ ! वो रास्ता भी बहुत सुंदर है !

Further Reads