भानगढ़ एक शापित किला (हाण्टेड हाऊस)

Tripoto
Photo of भानगढ़ एक शापित किला (हाण्टेड हाऊस) by nomadic_mahendra

भानगढ़ का किला चारदिवारी से घिरा है जिसके अन्दर प्रवेश करते ही दायीं ओर कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं! सामने बाजार है जिसमें सड़क के दोनों ओर बनायी गयी दो मंजिली दुकानों के खण्डहर है किले के आखिरी छोर पर दोहरे अहाते से घिरा तीन मंजिला महल है जिसकी ऊपरी मंजिल लगभग पुरी भानगढ़ तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं!

भानगढ़ किला चारो ओर पहाडियों से घिरा हुआ है वर्षा ऋतु में यहाँ की रौनक देखने को ही बनती है यहाँ पर चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है वर्षा ऋतु में यह दृश्य बहुत ही सुंदर हो जाता है भानगढ़ को दुनिया के सबसे डरावनी जगहों में से जाना जाता है ऐसा माना जाता है कि आज भी यहाँ सुर्य उदय से पूर्व और सुर्य उदय के बाद किसी को रुकने की इजाजत नहीं है!

भानगढ़ से सम्बन्धित कथा :-
                                            भानगढ़ बालुनाथ योगी का तपस्या स्थल था जिसने यह शर्त पर किले को बनाने की सहमति दी कि किले की परछाई कभी भी मेरी तपस्या स्थल को नहीं छुनी चाहिए परन्तु राजा माधोसिंह के वंशजों ने इस बात पर ध्यान नही देते हुए किले का निर्माण जारी रखा एक दिन किले की परछाई तपस्या स्थल पर पड गई जिस पर योगी बालुनाथ ने भानगढ़ को श्राप देकर ध्वस्त कर दिया श्री बालुनाथ योगी जी की समाधि अभी भी वहाँ मौजूद है!

अन्य कथा :-
                    भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती अपूर्व सुन्दरी थी जिसके स्वयंवर की तैयारी चल रही थी उसी राज्य में एक तांत्रिक सिंधिया नाम था जो राजकुमारी को पाना चाहता था परन्तु यह संभव नहीं था इसलिए तांत्रिक सिंधिया ने राजकुमारी की दासी जो राजकुमारी के श्रंगार के लिए तेल लाने बाजार आयी थी!
उस तेल को जादू से सम्मोहित करने वाला बना दिया राजकुमारी रत्नावती के हाथ से तेल एक चट्टान के ऊपर गिरा तो वह चट्टान तांत्रिक सिंधिया की तरफ लुढकने लगी और उसके ऊपर गिरकर उसे मार दिया! तांत्रिक सिंधिया ने मरते समय उस नगरी व राजकुमारी को नाश होने का श्राप दे दिया
जिससे यह नगर ध्वस्त हो गया!

*****आप यहाँ रात रुकना चाहोगे कमेंट में                बताओ और पसंद आए तो लाइक करें*****
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Further Reads