बिहारी लब्स पहाडी: डलहौजी !

Tripoto
23rd Jul 2021

Dalhousie

Photo of बिहारी लब्स पहाडी: डलहौजी ! by SANJAY KUMAR

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला मेँ बसा खूबसूरत पर्यटन स्थल! वैसे तो पहाड हर मौसम मेँ खूबसूरत होता है लेकिन मानसून के सीजन मेँ तो यह एक नई नवेली दुल्हन की तरह सज जाती है ! चारों तरफ सिर्फ हरयाली ही हरयाली दिखाई देती है !

"पिया बसंती रे, काहे सताये आजा " गाना (not sure, filmed here or not ) और मूवी "ताल" ( ऐश्वार्या राय ) मेँ इसकी खूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया था जो मुझे बहुत आकर्षित किया था अपने कॉलेज के दिनो मेँ और तब से मैं बराबर जाता रहता हूँ ! वैसे तो 5 बार वहाँ की यात्रा कर चुका हूँ लेकिन 2002 की पहली यात्रा हमेशा यादगार रहेगी जब हम 7 दोस्त गये थे ! उस समय ना तो पैसे थे और ना ही साधन और ना ही सूचना एवँ संचार का कोई माध्यम!

जैसा कि यह बरसात मेँ बादल फटना और भू-स्खलन आम बात है पहाड मेँ जिसके वजह से कहीं जाना थोड़ा रिस्की होता है चाहे वो धर्मशाला हो य़ा मनाली या फिर शिमला से आगे! यह सारे जगह मेँ भीड़ भी बहुत होती है ! उत्तराखण्ड के पहाड तो और खतरनाक होते हैँ बरसात मेँ ! लेकिन डलहौजी इन सब के वनिस्प्त शान्त, खूबसूरत और सस्ता होता है ! अगर वीकेंड और छुट्टी का दिन ना हो तो यह बहुत ही शांत होता है भीड़ नहीं के बराबर होता है ! रास्ता मेँ भू-स्खलन प्रभावित जगह बहुत कम हैं ! मुश्किल से 80 मिनट का सफर होगा जो पहाडी रास्ता होता है और उसमे 30मीनट का रास्ता मेँ आपको भू-स्खलन का खतरा रहता है ! फिर भी दुसरे पहाडी पर्यटन स्थल रास्ता से यह बहुत सेफ है !

दिल्ली (गाजियाबाद) से लगभग 600km की दूरी है ! जिसे मैने 12घंटे मेँ तय किया था! दिल्ली से पठानकोट (500km) तक तो रास्ता बहुत ही शानदार है (स्पीड लीमिट 90km/hr). पठानकोट से डलहौजी तक रास्ता पहाडी एवँ घुमावदार है ! ट्रेन से जाने वाले भी पठानकोट ही उतरते हैं फिर वहाँ से बस या कैब से डलहौजी जाते हैं ! दिल्ली काशमिरी गेट से डलहौजी जाने के लिए भी सीधी बस सेवा है HRTC के द्वारा !

यहाँ प्रमुख आकर्षण के केंद्र "खज्जिआर' है जिसे लोग मिनी स्वीजरलैंड भी बोलते हैं ! इसके अलावा कालाटॉप वन्य अभ्यारणय, दाईकुंड पीक, चमेरा लेक और सच पास है !

क्रमश :

Further Reads