एक मुलाकात इस दिल्ली से भी..

Tripoto
24th Jul 2021

एक मुलाकात इस दिल्ली से भी..

Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. by Travel sutra Suman's way

बीता डेढ़ साल कैद सा रहा अब दिल रिहाई चाहता था लेकिन दूर का सफर अभी भी काफी दूर था. तो सोचा जहां है वहीं सुकून तलाशते हैं कुछ वक्त रिहाई के यहीं बिताते हैं.

Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 1/8 by Travel sutra Suman's way

राजधानी दिल्ली, वैसे तो यहां कई सारे पर्यटक स्थल है लेकिन फिर भी हम दिल्लीवाले ही इसकी कीमत को नहीं जानते. हर वीकेंड कहीं दूर पहाड़ों में निकल जाते हैं प्रकृति से गुफ्तगू करने. माना पहाड़ों पर जाकर प्राकृति को निहारना अलग ही अनुभव है, वहां की स्वच्छ-साफ हवा दिल्ली में कहां, लेकिन हालातों को तो समझना होगा ही, इस घड़ी में पहाड़ों को थोड़ी राहत तो देनी होगी ही. इसी सोच ने या यूं कहे कोविड़ काल ने ही मुझे दिल्ली को जानने-समझने और ढ़ढने के सफर पर जाने के लिए मजबूर किया और इसी सफर का पहला पड़ाव रहा संजय झील एडवेंचर पार्क.

Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 2/8 by Travel sutra Suman's way

कुछ वक्त प्राकृति के बीच बीताने के लिए यह जगह परफेक्ट है. यहां आप दोस्तों के साथ फैमली के साथ पिकनिक कर सकते हैं. सबसे पहले यहा ंजाया कैसे जाए ? तो यहां आने के कई साधन है. आप मेट्रो से बस से या अपने वाहन से यहां आ सकते हैं. यह जगह है त्रिलोकपुरी में. इस पार्क में प्रवेश के लिए कोई भी टिकट नहीं लेना पड़ता.

पूर्वी दिल्ली का संजय झील पार्क सिर्फ झील तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यहां आपको अपने परिवार के लिए सैर-सपाटे के लिए ढेरों चीजें मिल जाएंगी. यहां एंफीथियेटर, साइकिल ट्रैक, बोटिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व विश्राम स्थल समेत कई सुविधाएं भी हैं. इस पार्क को दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है. करीब 170 एकड़ क्षेत्र में यह जगह फैली हुई है.इसी के साथ यहां एडवेंचर पार्क भी है जहां आप कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.

अब बात मेरे अनुभव की तो मैं यहां बीते जुलाई ही अपने कुछ दोस्तों के साथ गई थी. मन बोटिंग करने के था लेकिन फिलहाल यहां कोविड़ के चलते बोटिंग बंद है साथ ही एडवेंचर पार्क भी सरकार के अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में आप यहां बोटिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा नहीं ले सकते लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप यहां जाने की नहीं सोच सकते. अगर दिल्ली में हरियाली ढूंढ रहे हैं, प्राकृति का साथ ढूंढ रहे हैं तो आप यहां आ सकते हैं. दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए यह जगह अच्छी है. साथ ही फोटोग्राफी और फोटोशूट के लिए अगर आप कोई लोकेशन तलाश रहे हैं तो हो सकता है आपकी तलाश यहां आकर खत्म हो जाए. (If want to know more about this place then do subscribe Travel sutra suman's way and do watch sanjay lake vlog )

Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 3/8 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 4/8 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 5/8 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 6/8 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 7/8 by Travel sutra Suman's way
Photo of एक मुलाकात इस दिल्ली से भी.. 8/8 by Travel sutra Suman's way

Further Reads