न्यूजीलैंड से खरीदी गई बस बोट को आज झेलम नदी में उतारा गया, जो पूरी तरह से वातानुकूलित और सुविधाओं से भरपूर हैं। नाव शहर के बाहरी इलाके में लासजन क्षेत्र से पुराने शहर के छत्ताबल तक यात्रियों को ले जाएगी। और झेलम के सभी नौ पुलों को पार करेगी। इस बस बोट में छत शीशे की है और डोम आकार की है, जिससे इसमें सवार लोग आसानी से बाहर देख सकते हैं।जानकारी के अनुसार, कश्मीर में पहली बार वाटर बस सर्विस का परीक्षण किया गया। इस बस बोट में 35 यात्रियों, ड्राइवरों और चार बचाव ऑपरेटरों की क्षमता है। बस बोट का लासजन से लाल चौक तक ट्रायल रन किया गया हैं झेलम नदी में लासजन से चटाबल वीर तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तक ये ट्रायल हुआ। जो काफी सफल रहा और उम्मीद है कि जल्दी ही बोट बस की सेवाएं शुरू करने की अनुमति भी मिल जाएगी। ये बोट बस झेलम नदी में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। श्रीनगर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की वजह से इस बस बोट की सहायता से शहर में विभिन्न स्थानों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
इस यात्रा के दौरान अब बोट बस श्रीनगर के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक इमारतों से होती हुई जाएगी। बस बोट यात्रा प्रदूषण मुक्त होगी। इस दौरान किसी तरह का कोई ट्रैफिक जाम नहीं होगा। ऐसे में बस बोट सेवा शुरू होने से लोगों को यात्रा करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा। साथ ही यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक वरदान साबित होगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में जल परिवहन शुरू करने के आदेश को पारित कर दिया हैं। अब कश्मीर आने वाले सभी पर्यटकों के लिए सरकार का ये आदेश किसी तोहफे से कम नहीं हैं। आपको बता दूं कि जम्मू-कश्मीर सरकार पिछले 10 वर्षों से ट्रांसफॉर्मेशन की इस योजना पर काम कर रही है। एक समय पर जलमार्ग ही कश्मीर घाटी में परिवहन का मुख्य साधन था। ऐसे में जम्मू-कश्मीर सरकार ने दस वर्षों से किए गए प्रयासों में सफलता हासिल करने के बाद राज्य में जल परिवहन शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। कश्मीर में पहली बार वॉटर बस सर्विस का परिक्षण किया गया। अब कश्मीर में रहने वाली जनता और यहाँ आने वाले सभी पर्यटक जल्द ही बस बोट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।